टीचर्स डे की पूर्व संध्या पर सम्मानित हुए शिक्षक

टीचर्स डे की पूर्व संध्या पर सम्मानित हुए शिक्षक
71

बस्ती (Basti news). देश  द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जयन्ती की पूर्व संध्या पर रोटरी क्लब Basti ने शिक्षक दिवस मनाया.

इस दौरान Basti रोटरी के अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव के संयोजन में महिला पी.जी. कालेज की प्राचार्य डा. सीमा सिंह को सम्मानित किया गया.

इसी क्रम में रोटरी जनों ने खैर इण्टर कालेज Basti के भौतिकी विज्ञान के पूर्व प्रवक्ता नसीबदार को भी सम्मानित किया गया.

यह भी पढ़ें: योगी सरकार की शिकायत निवारण व्यवस्था में बस्ती जिला बना पूरे प्रदेश में नंबर-1

कार्यक्रम  में सूर्य बख्शपाल स्मारक पीजी कालेज बनकटी Basti के प्राचार्य रोटेरियन डॉ. अजीत प्रताप सिंह, डा. निधि गुप्ता मौजूद रहीं.

यह भी पढ़ें: बस्ती में गांव की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप

इसके साथ ही अपराइज एकेडमी Basti के शिक्षक रोटेरियन ऋषभराज, अरूण कुमार, आशीष श्रीवास्तव, विवेक वर्मा, स्काउट गाइड शिक्षक कुलदीप सिंह को सम्मानित किया गया.

यह भी पढ़ें: बस्ती में इन रूटों की सड़कों का होगा निर्माण, सरकार से मिली मंजूरी, देखें पूरी लिस्ट

डा. अश्विनी सिंह, मयंक श्रीवास्तव ने कहा कि रोटरी का सदैव प्रयास रहता है कि योग्य लोगों को सम्मानित  किया जाय.

रोटरी अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि रोटरी परिवार अनेक क्षेत्रों में निरन्तर योगदान दे रहा है.

कार्यक्रम में डा. रघुवर प्रसाद पाण्डेय, डा. उमेश श्रीवास्तव, डा. नूतन यादव, सुधा त्रिपाठी, सुभाषिनी सिंह मौजूद रहीं.

साथ ही मंजरी, शगुप्ता नाजनीन, डा. सबीहा मुमताज, राहिला फातिमा, डा. रफीक अहमद, डा. शैलेन्द्र त्रिपाठी आदि ने योगदान दिया.

यह भी पढ़ें: ‘प्रेरणा एप से छात्राओं और टीचर्स की तस्वीरों का हो सकता है गलत उपयोग’

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti