बीएसए ने छात्रों से पूंछे सवाल, बांटा ड्रेस
कहा कि शिक्षक अभिभावकों और छात्रों का भरोसा जीते। हमारे पास प्रशिक्षित शिक्षक, संसाधन और सरकारी स्तर पर सहयोग उपलब्ध है। ऐसे में निजी स्कूल प्राथमिक विद्यालयों का मुकाबला शैक्षणिक स्तर पर नहीं कर सकते। अध्यापकों को यह मिथक तोड़ना होगा। उन्होने छात्रों ने अनेक प्रश्न पूंछे और समुचित उत्तर मिलने पर शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया।
प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार तिवारी ने बीएसए का आभार व्यक्त करते हुये उन्हें विद्यालय के स्थितियों से अवगत कराया। कार्यक्रम में खण्ड शिक्षाधिकारी सुभाष वर्मा, शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह, शिव प्रकाश सिंह, वी.पी. आनन्द, शेषनाथ यादव, किरन देवी, जितेन्द्र पाण्डेय, ग्राम प्रधान शिवेन्द्र सिंह, रूपेन्द्र सिंह के साथ ही अनेक अभिभावक, क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।
ताजा खबरें
About The Author
भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है