73rd Independence Day : 73वां स्वतंत्रता दिवस – हासिल और चुनौतियां

73rd Independence Day : 73वां स्वतंत्रता दिवस – हासिल और चुनौतियां
20190812_145117_0000

स्वतंत्रता स्वयं में एक अनुशासन का आग्रह करती है। इस वर्ष का स्वतंत्रता दिवस (IndependenceDay2019 ) भारत (India) के लिये विशेष महत्व का है क्योंकि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370, 35 ए(Article 370 and article 35a)समाप्त कर दो नये केन्द्र शासित राज्य जम्मू कश्मीर और लद्दाख को केन्द्र शासित राज्य घोषित किया गया है।

72 वर्ष के आजाद भारत में आज भी विकास के स्तर पर अनेक चुनौतियां मुंह बाये खड़ी है। शिक्षा, चिकित्सा, परिवहन, ग्रामीण विकास, रोजगार के अवसर जैसे अनेक ऐसे बिन्दु है जिस पर प्रभावी कार्य किये जाने की जरूरत है। यह स्वतंत्रता दिवस ऐसे समय मनाया जा रहा है जब पड़ोसी पाकिस्तान भारत के फैसलों से विचलित है। देश में विशेषकर आटो मोबाइल क्षेत्र में मंदी का दौर है, रूपया डालर के मुकाबले लगातार कमजोर हो रहा है।

यह भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों के मामले में Supreme Court ने दिया बड़ा फैसला, इन कर्मचारियों पर नहीं लिया जा सकता एक्शन

 

ऐसी स्थिति में अच्छा हो कि सरकार आर्थिक और ग्रामीण विकास के मोर्चे पर अपना ध्यान केन्द्रित करे। 15 अगस्त का पर्व केवल मिठाई खाकर फोटो खिचवा लेने मात्र का अवसर नही है। यह समीक्षा का दिन है कि देश की आजादी के लिये सर्वस्व कुरबान कर देने वाले अमर बलिदानियों के सपनों के आजाद भारत को हम कितना सशक्त बना पाये।

On