73rd Independence Day : 73वां स्वतंत्रता दिवस – हासिल और चुनौतियां
72 वर्ष के आजाद भारत में आज भी विकास के स्तर पर अनेक चुनौतियां मुंह बाये खड़ी है। शिक्षा, चिकित्सा, परिवहन, ग्रामीण विकास, रोजगार के अवसर जैसे अनेक ऐसे बिन्दु है जिस पर प्रभावी कार्य किये जाने की जरूरत है। यह स्वतंत्रता दिवस ऐसे समय मनाया जा रहा है जब पड़ोसी पाकिस्तान भारत के फैसलों से विचलित है। देश में विशेषकर आटो मोबाइल क्षेत्र में मंदी का दौर है, रूपया डालर के मुकाबले लगातार कमजोर हो रहा है।
ऐसी स्थिति में अच्छा हो कि सरकार आर्थिक और ग्रामीण विकास के मोर्चे पर अपना ध्यान केन्द्रित करे। 15 अगस्त का पर्व केवल मिठाई खाकर फोटो खिचवा लेने मात्र का अवसर नही है। यह समीक्षा का दिन है कि देश की आजादी के लिये सर्वस्व कुरबान कर देने वाले अमर बलिदानियों के सपनों के आजाद भारत को हम कितना सशक्त बना पाये।
ताजा खबरें
About The Author
भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है