यथिराज और तरूण ढिल्लों की शानदार शुरूआत
Leading Hindi News Website
On

टोक्यो .भारत के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास जे यथिराज और तरूण ढिल्लों ने यहां चल रहे टोक्यो पैरालंपिक के पुरुष एकल एसएल 4 वर्ग के अपने-अपने ग्रुप मुकाबले जीत शानदार शुरूआत की.
गौतम बुद्ध नगर के जिला प्रबंधक यथिराज ने शानदार शुरूआत करते हुए पहला गेम 21 मिनट में 21-9 से जीता. दूसरे गेम में वह और आक्रमक रहे और उन्होंने इसे 21-3 से अपने नाम किया.
हालांकि, महिला युगल वर्ग में पलक कोहली और पारुल परमार की जोड़ी को चीन की चेंग हेफांग और मा हुईहुई की जोड़ी से ग्रुप बी एसएल 4 वर्ग में 7-21, 5-21 से हार का सामना करना पड़ा.
On
Tags: sports news - खेल की खबर