यथिराज और तरूण ढिल्लों की शानदार शुरूआत

यथिराज और तरूण ढिल्लों की शानदार शुरूआत
यथिराज और तरूण ढिल्लों की शानदार शुरूआत

टोक्यो .भारत के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास जे यथिराज और तरूण ढिल्लों ने यहां चल रहे टोक्यो पैरालंपिक के पुरुष एकल एसएल 4 वर्ग के अपने-अपने ग्रुप मुकाबले जीत शानदार शुरूआत की.

यथिराज ने जर्मनी के निकलास पोट को सीधे गेमों में 19 मिनट तक चले मुकाबले में 21-9, 21-3 से हराया. ढिल्लों ने भी ग्रुप ए मैच में 23 मिनट तक चले मुकाबले में थाईलैंड के सिरिपोंग टिआमारोम को 21-7, 21-13 से हराया.

गौतम बुद्ध नगर के जिला प्रबंधक यथिराज ने शानदार शुरूआत करते हुए पहला गेम 21 मिनट में 21-9 से जीता. दूसरे गेम में वह और आक्रमक रहे और उन्होंने इसे 21-3 से अपने नाम किया.

हालांकि, महिला युगल वर्ग में पलक कोहली और पारुल परमार की जोड़ी को चीन की चेंग हेफांग और मा हुईहुई की जोड़ी से ग्रुप बी एसएल 4 वर्ग में 7-21, 5-21 से हार का सामना करना पड़ा.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti