Basti Panchayat Chunav: बस्ती के 95 ग्राम प्रधानों पर लटकी तलवार, नहीं ले पाएंगे शपथ

सल्टौआ गोपालपुर के 95 ग्राम पंचायतों में निर्वाचित प्रधान अब शपथ ग्रहण की राह देख रहे

Basti Panchayat Chunav: बस्ती के 95 ग्राम प्रधानों पर लटकी तलवार, नहीं ले पाएंगे शपथ
Basti Reservation List Basti Panchayat Chunav

सल्टौआ. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती के विकास खंड सल्टौआ गोपालपुर के 95 ग्राम पंचायतों में निर्वाचित प्रधान अब शपथ ग्रहण की राह देख रहे हैं. दो मई को मतगणना के बाद 15 मई को शपथ ग्रहण होना था, पंरतु कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.

शपथ ग्रहण वर्चुअल कराने को लेकर चर्चाएं तेज हुई तो क्षेत्र के 35 ग्राम पंचायतों के प्रधान इस बात से परेशान हैं कि उनका शपथ कैसे होगा. उनके ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत का गठन करने के लिए जरूरी सदस्य ही नहीं हैं. ऐसे में वह शपथ ग्रहण से वंचित हो जाएंगे. 

प्रभारी एडीओ पंचायत महेश चंद्र पांडेय ने बताया कि उमराखास, बसौखा, मुनियांव, मुंगरहा, छनवतिया, दसिया, बसडीला, सिसवा बरुवार, पचमोहनी, कोठिली, एकडेंगवां, शाहपुर, परसाखाल, जोगिया जूड़ीकुइयां, शुभई, बसडीलिया, लक्ष्मनपुर, मझौआ खुर्द, सूरतगढ़, पिटाउट, सेखुई, बंजरिया, संसारपुर,जगतापुर, पिपराजप्ती, तेनुआ, बेतौहा, मधवापुर प्रथम, मुड़बरा, बहादुरपुर, पकरी चौबे, खरहराजप्ती, रेहारजंगल, साड़ी हिच्छा, भिउरा के प्रधान शपथ से वंचित रह जाएंगे. 

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में CM योगी की सख्ती! सिक्सलेन फ्लाईओवर में देरी पर अफसरों को लगाई फटकार

सदस्यों के चुनाव के लिए तिथि निर्धारित होने के बाद संख्या पूरी होने पर ग्राम पंचायत के गठन की प्रक्रिया पूरी हो पाएगी, ऐसे में इन ग्राम पंचायतों के प्रधानों को शपथ के लिए अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.  

यह भी पढ़ें: CM योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट: लखनऊ में 42 करोड़ की लागत से बनेगा संस्कृत निदेशालय

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti