Post Office Schemes: पत्नी के साथ करे निवेश, हर महीने मिलेंगे 9250 रुपए की पेंशन
मंथली इनकम स्कीम पर 7.4 फीसदी का सालाना ब्याज दिया जा रहा है
यदि आप भी रिटायरमेंट की चिंता से मुक्त होना चाहते हैं और हर महीने एक निश्चित आय प्राप्त करना चाहते हैं, तो आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसी योजना के बारे में जो आपको अपनी बचत की रकम निवेश करने का मौका देती है। इस सरकारी स्कीम में निवेश से आप हर महीने रेगुलर इनकम हासिल कर सकते हैं। इस स्कीम की अवधि 5 साल है।
पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में करें निवेश
वैसे तो नए साल की शुरूआत अब हो चुकी हैं। इस योजना का नाम मंथली इनकम स्कीम है। अगर आप अपने बचत के पैसों को किसी अच्छी जगह निवेश करके नियमित आय प्राप्त करना चाहते हैं तो यहां आप निवेश कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम निवेश के लिहाज से काफी सुरक्षित है। इसमें निवेश करने पर आपको किसी भी प्रकार के बाजार जोखिमों के खतरों का सामना नहीं करना पड़ेगा। ऐसे में इस स्कीम में निवेश करने पर आपको शानदार रिटर्न के साथ सुरक्षा की गारंटी भी मिलती है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार स,े तमाम उतार-चढ़ाव के बावजूद इतना जन विश्वास कोई और संस्था नहीं अर्जित कर सकी है।
यह स्थिति कुछ सालों में नहीं बनी है। इसके पीछे बरसों का श्रम और सेवा छिपी है। अगर आप पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में सिंगल अकाउंट खुलवाकर 9 लाख रुपये निवेश करते हैं तो आपको आपके निवेश पर हर महीने 5,550 रुपये की पेंशन प्राप्त होगी। वहीं अगर आप अपनी पत्नी के साथ मिलकर इस स्कीम में ज्वाइंट अकाउंट खुलवाकर 15 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो आपको हर 9,250 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे। इस स्थिति में आपको सालाना 1,11,000 रुपये की ब्याज मिलेगी। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में आपको 5 सालों की लॉक-इन अवधि मिलती है।
हर महीने होगी 9250 रुपये की कमाई
राष्ट्र निर्माण में भी डाक विभाग ने ऐतिहासिक भूमिका निभाई है और इसकी उपयोगिता लगातार बनी हुई है। आम आदमी डाकघरों और पोस्टमैन पर अगाध भरोसा करता है। भारत सरकार द्वारा संचालित डाकसेवा है जो ब्रांड नाम के तौर पर इंडिया पोस्ट या भारतीय डाक के नाम से काम करती है। पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में निवेश करने पर आपको वर्तमान में 7.4 प्रतिशत की ब्याज दर मिल रही है। इस स्कीम में आप न्यूनतम 1 हजार रुपये निवेश कर सकते हैं।
स्कीम में खाता खुलवाने के लिए आपको दो विकल्प मिलते हैं। पहले विकल्प के अंतर्गत आप अपना सिंगल खाता खुलवा सकते हैं। वहीं दूसरे विकल्प में आप ज्वाइंट खाता खुलवा सकते हैं। अगर आप अपना सिंगल अकाउंट खुलवाते हैं तो उसमें आप अधिकतम 9 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं। वहीं ज्वाइंट अकाउंट में यह सीमा 15 लाख रुपये तय की गई है। पोस्ट ऑफिस कई तरह की स्मॉल सेविंग स्कीम चलाता है।
अगर आप एक बार निवेश कर मंथली कमाई करना चाहते हैं तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम सही रहेगी। इस सरकारी स्कीम में निवेश से आप हर महीने रेगुलर इनकम हासिल कर सकते हैं। इस स्कीम की अवधि 5 साल है। पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में मैच्योरिटी से पहले पैसा निकालने की जरूरत हो तो ये सुविधा आपको एक साल के बाद मिल जाती है। प्री.मैच्योर क्लोजर की स्थिति में आपको पेनल्टी देनी होती है। मंथली इनकम स्कीम उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो नियमित आय चाहते हैं और जोखिम नहीं लेना चाहते हैं। यह रिटायरमेंट की योजना बनाने के लिए भी बेस्ट स्कीम हो सकता है।