LIC की इस योजना में हर महीने मिलेंगे 12,000 रुपये! जमा करना होगा सिर्फ 1000 रुपये

LIC Saral Pension Yojna

LIC की इस योजना में हर महीने मिलेंगे 12,000 रुपये! जमा करना होगा सिर्फ 1000 रुपये
LIC SARAL PENSION YOJNA

LIC Saral Pension Yojna: लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन यानी एलआईसी की एक योजना है जिसके तहत आपको साल के 12,000 रुपये पेंशन मिल सकती है. इसमें आपको हर महीने कम से कम 1000 रुपये यानी सालाना आपको 12000 मिलेंगे. अगर आप तीन महीने पर जमा करना चाहते हैं तो आपको 3000 और अगर 6 महीने पर चाहते हैं तो 6000 रुपये जमा करने होंगे.  इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपकी मिनिमम एज 40 और मैक्सिमम 80 होनी चाहिए. 

उदाहरण के लिए अगर इंश्योरेंस कराने वाला 42 साल का है और वह 30 लाख रुपये तक का निवेश करता है तो उसे 12,388 रुपये की पेंशन मिलेगी.इस पेंशन योजना को पति पत्नी ज्वाइंट भी खरीद सकते हैं. अगर योजना में निवेश के बाद इंश्योरेंस कराने वाले का निधन हो जाता है तो उसके द्वारा नामित शख्स को पैसा मिलेगा और पेंशन की पेमेंट रुक जाती है.

सरल पेंशन योजना से मिल सकता है लोन!
इस योजना में निवेश करने वालों को लोन भी मिल सकता है. अगर आपको लोन की जरूरत हो तो आप अपनी जमा की गई धन राशि पर ऋण ले सकते हैं हालांकि इसके लिए शर्त यह है कि पेंशन प्लान लेने के 6 महीने बाद ही आप इसके लिए योग्य होंगे.

संयुक्त जीवन वार्षिकी विकल्प के तहत, ऋण वार्षिकीधारक द्वारा लिया जा सकता है और वार्षिकीधारक की मृत्यु होने पर उसका लाभ उसके जीवनसाथी द्वारा लिया जा सकता है. पॉलिसी के तहत दी जा सकने वाली ऋण की अधिकतम राशि ऐसी होगी कि ऋण पर देय प्रभावी वार्षिक ब्याज राशि पॉलिसी के तहत देय वार्षिक वार्षिकी राशि के 50% से अधिक नहीं होगी. ऋण ब्याज पॉलिसी के तहत देय वार्षिकी राशि से वसूल किया जाएगा.

On

ताजा खबरें

Aaj Ka Rashifal 22 January 2025: कुंभ, कन्या, सिंह, मिथुन, वृश्चिक, मकर, कर्क, मीन, तुला, वृषभ, मेष, धनु का आज का राशिफल
वैशाली सुपरफास्ट का इस तारीख़ को मनाया जायेगा birthday, स्टेशन पर होगा भव्य स्वागत
यूपी में 8 आईएएस और 7 नेता फंसे, भूखंड का मामला, इनका टैक्स ने शुरू की जांच
रिंग रोड का काम आधा, जाम से लोग हो रहे परेशान
यूपी के इन 6 जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी तेज
यूपी में महंगी होगी बिजली ?, अब इन लोगो को और होगा नुक़सान!
यूपी के इस जिले में 1545 करोड़ के 167 निवेश का अब काम दिखना शुरू
यूपी में इन भवनों पर देना होगा प्रभाव और परमिट शुल्क, सरकार की मंजूरी
बिहार में 426 करोड़ रुपए से होगा 4 नई रेलवे लाइन का निर्माण
यूपी सरकार खुद करेगी इन लोगो की भर्ती, नही होगी बीच की भूमिका