LIC Lakhpati Scheme: 45 रुपये के निवेश से मिलेंगे 25 लाख रुपये! जानिए एलआईसी की यह स्कीम कितनी फायदेमंद
LIC Scheme News

LIC Scheme News: सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी की एक स्कीम से आप लखपति बन सकते हैं. एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी कुछ ऐसी ही है. सिर्फ 45 रुपये के निवेश से आप 25 लाख रुपये तक फंड इकट्ठा कर सकते हैं. जीवन आनंद पॉलिसी की खासियत है कि जो लोग फाइनेंसियल स्टैबिलिटी चाहते हैं उनके लिए यह काफी शानदार है.
अगर आप इस योजना में प्रतिदिन 45 रुपये या महीने का 1358 रुपये खर्च करेंगे तो आपको 35 साल बाद 25 लाख रुपये तक मिल सकते हैं. हालांकि आपको कुछ शर्तों का पालन करना होगा. इसमें आपको हर महीने 1358 रुपये 35 साल तक जमा करना होगा. इस दौरान आपके कुल 5 लाख 70 हजार 500 रुपये जमा होंगे.

मेच्योरिटी पर कितना मिलेगा?
मेच्योरिटी की बात करें तो उस वक्त बीमा के साथ आपके 6.80 लाख रुये का रिविजनरी बोनस और 11.50 लाख रुपये का फाइनल बोनस मिलेगा. इसके साथ ही आपको कुल पांच लाख रुपये बीमा राशि के भी मिलेंगे.पॉलिसी के दौरान दो बार बोनस दिया जाता है. बस शर्त ये है कि पॉलिसी की समयावधि कम से कम 15 साल हो.