यूपी के इस शहर से दिल्ली के लिए चलेगी गुलाबी रंग की वंदेभारत! ये होगी खासियत, 180 KM स्पीड पर होगा ट्रायल
Indian Railway News
Sleeper Vande Bharat: उत्तर प्रदेश स्थित गोरखपुर से देश की राजधानी दिल्ली के लिए गुलाबी रंग की वंदेभारत चल सकती है. गुलाबी रंग की यह वंदेभारत, सिटिंग या चेयरकार न होकर स्लीपर होगी. माना जा रहा है कि जल्द ही इसका ऐलान हो सकता है. बीते दिनों रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि अगले कुछ महीनों में स्लीपर ट्रेन चलने लगेगी. हालांकि उन्होंने रूट का खुलासा नहीं किया था.
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, वंदे भारत स्लीपर सेमी-हाई स्पीड ट्रेन होगी जिसकी स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. इस ट्रेन का ट्रायल 180 किलोमीटर प्रति घंटा पर किया जाएगा. Bharat Earth Movers Limited (BEML) द्वारा निर्मित पहला प्रोटोटाइप कुल 16 कोचों का होगा, जिसमें 11 एसी 3 टियर कोच, 4 एसी 2 टियर कोच, और एक एसी फर्स्ट क्लास कोच शामिल होगा. साथ ही दो कोच SLR होंगे. 16 डब्बों वाली यह ट्रेन कुल 823 यात्रियों को ले जाने के लिए डिज़ाइन की गयी है, जिसमें AC 3 टियर में 611 बर्थ, AC 2 टियर में 188 और AC 1 में 24 बर्थ होंगी.