कल से चलेगी 18 कोच की गोरखपुर प्रयागराज वंदे भारत एक्सप्रेस

उत्तर प्रदेश: पूर्वांचल के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. प्रयागराज से गोरखपुर के मध्य संचालित होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अब और अधिक यात्रियों को सफर की सुविधा देने जा रही है. रेलवे प्रशासन ने घोषणा की है कि यह अत्याधुनिक सेमी हाईस्पीड ट्रेन 8 जून से 16 कोचों वाले नए रेक के साथ पटरी पर दौड़ेगी. वर्तमान में यह ट्रेन केवल 8 कोचों की रेक के साथ चलाई जा रही थी.
लंबे समय से प्रयागराज से संचालित होने वाली इस ट्रेन के समय में परिवर्तन की मांग की जा रही थी, परंतु वह मांग अब तक अधूरी ही रही. रेलवे ने समय बदलाव की जगह अब ट्रेन के ढांचे को आधुनिक बनाने का फैसला लिया है. 8 जून से यह ट्रेन 8 अतिरिक्त कोचों के साथ कुल 16 कोचों की रेक में परिवर्तित हो जाएगी.
नए रेक में अब 2 एक्जीक्यूटिव चेयरकार और 14 एसी चेयरकार कोच होंगे, जबकि पहले केवल 1 एक्जीक्यूटिव और 7 एसी चेयरकार कोच थे. इस परीवर्तन के बाद अब एक बार में 1,264 यात्री इस ट्रेन में सफर कर सकेंगे.

ट्रेन नंबर:- 22549/22550 वंदे भारत एक्सप्रेस प्रयागराज से लखनऊ और अयोध्या के रास्ते गोरखपुर तक चलती है. रेल प्रशासन ने नए रेक के साथ इसका संचालन शुरू करने की पूरी तैयारी कर ली है और इसके लिए नई समय सारिणी भी जारी कर दी गई है. इस ट्रेन की शुरुआत 7 जुलाई 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गोरखपुर से की गई थी. इसके बाद 14 मार्च 2024 को इसे गोरखपुर से प्रयागराज तक विस्तारित किया गया, जिससे अधिक से अधिक यात्रियों को इसका लाभ मिल सके.