बस्ती में दलित उत्पीड़न मामलों पर आक्रोश, DM के माध्यम से राज्यपाल को भेजा गया ज्ञापन
राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में मासूम बच्ची सृष्टि गौतम के हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार किये जाने, घटना का खुलासा करने के लिए गठित जांच कमेटी को बर्खास्त करके उच्च स्तरीय जांच कराने। आरोपी को संरक्षण देने एवं खुलासा न कर पाने के कारण पूर्व गठित जांच कमेटी पर जांच बैठाने और दोषी पाए जाने पर पूर्व जांच कमेटी पर कानूनी कार्रवाई किये जाने, सष्टि गौतम के परिवार को एक करोड का मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने, धरना स्थल से आर. के. आरतियन को जबरदस्ती उठाकर पिटाई करने के मामले में जनपद बस्ती के थाना कोतवाली अंतर्गत सिविल लाइन चौकी इंचार्ज अजय सिंह को एससी, एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर निलम्बित करते हुए गैर जनपद स्थानांतरण किये जाने,
कुशीनगर जनपद में डॉ. पवन खरवार पर हमला करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई किया जाएं एवं डॉ. पवन खरवार की जान-माल की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने, डॉ. पवन कुमार व उनके साथ न्याय की मांग कर रहे लोगों पर दर्ज फर्जी मुकदमा वापस लिये जाने, काकोरी, लखनऊ में अनुसूचित जाति के बुजुर्ग को पेशाब चटवाने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई किये जाने, आए दिन पुलिस द्वारा एससी, एसटी, ओबीसी और माइनारिटी के ऊपर फर्जी मुकदमें लगाएं जा रहें है, ऐसे पुलिस वालों पर उचित करने, क्रिश्चियन के पूजा स्थल पर आए दिन हो रहे हमले एवं उन पर हो रहे मुकदमें को रोके जाने, वाराणसी में नमाज पढ़कर वापस लौट रहे 2 मुस्लिम नौजवानों को बजरंग दल के गुण्ड़ों द्वारा चाकू द्वारा जानलेवा हमला करने वालों पर उचित कार्रवाई किये जाने, फतेहपुर जनपद में फूलसिंह लोधी व अन्य कार्यकर्ताओं पर जाति भावना से ग्रसित होकर लगाएं गए फर्जी मुकदमे वापस लिए जाएं।
इन मुद्दों पर कार्रवाई नहीं होती है तो चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा। इसी कड़ी में भारत मुक्ति मोर्चा महिला विंग जिलाध्यक्ष सरिता भारती का पुलिसिया उत्पीड़न बंद किये जाने, पैकोलिया थाना क्षेत्र के सेमरा निवासी दलित शांति देवी पत्नी अमरनाथ के पुत्र नरसिंह अयूर उर्फ विवेक कुमार का गांव के ही परमजीत सिंह पुत्र शिवबहादुर सिंह, पैकोलिया थाना क्षेत्र के इटवाराजा निवासी रामनवल वर्मा आदि के द्वारा जमीनी विवाद में अपहरण कर मारने पीटने के मामले में दोषियों के विरूद्ध न्याय दिलाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है। समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी जिलाध्यक्ष रितिक कुमार, जिला उपाध्यक्ष अंकुर गौतम ने मामलों का समर्थन करते हुये कहा है कि समस्याओं का समाधान कराया जाय।
ज्ञापन सौंपने के बाद भारत मुक्ति मोर्चा जिलाध्यक्ष आर.के. आरतियन ने कहा कि यदि उत्पीड़न, जुल्म, अत्याचार मामलों में न्याय न मिला तो चरणबद्ध आन्दोलन को जारी रखा जायेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से बुद्धेश राना, सरिता भारती, हृदय गौतम, अमरजीत आर्य, ठाकुर प्रेमनन्दबंशी, रंजीत गौतम, दिनेश कुमार, चन्द्र प्रकाश, मोहित लाल, राम सुमेर यादव, विकास, पवन गौतम, दीपक कुमार, सीताराम भारती, सुग्रीव चौधरी, मेहीलाल आदि शामिल रहे।
ताजा खबरें
About The Author
.jpg)
