बस्ती के पौली ब्लॉक में 72825 बैच के शिक्षकों का पुनर्मिलन, सम्मान समारोह में गूंजी पुरानी यादें

बस्ती के पौली ब्लॉक में 72825 बैच के शिक्षकों का पुनर्मिलन, सम्मान समारोह में गूंजी पुरानी यादें
बस्ती के पौली ब्लॉक में 72825 बैच के शिक्षकों का पुनर्मिलन, सम्मान समारोह में गूंजी पुरानी यादें
पौली ब्लाक के 72825 बैंच के शिक्षको के दस वर्ष सफलता पूर्वक पूर्ण होने के उपक्ष्य में बाबा कंकणेश्वर नाथ शिव मंदिर पौली परिसर में पुनर्मिलन व सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख व प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष राममिलन यादव व खंड शिक्षाधिकारी अर्जुन प्रसाद वर्मा ने परिसर में स्थापित प्रतिमाओं पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राममिलन यादव ने दस वर्ष का सफर पूर्ण करने पर बधाई देते हुए कहा कि कुछ समय के अंतराल पर इस तरह का आयोजन होना चाहिए। जिससे पुरानी यादे ताजी होने के साथ विचारों का आदान प्रदान हो जाता है। आप सभी के आने पर विभाग में क्रांतिकारी परिवर्तन हुआ है। गुरुजन जिस तरह से शिक्षा का अलख जगा रहे है। अवश्य एक दिन ब्लॉक का नाम रोशन होगा। इसके पूर्व इसी बैच के बछईपुर के शिक्षक विनोंद पांडेय राज्य पुरस्कार प्राप्त कर ब्लाक का नाम प्रदेश में रोशन कर चुके है।
 
 खण्ड शिक्षाधिकारी अर्जुन प्रसाद वर्मा ने कहा कि इन सभी शिक्षकों के अंदर कुशल नेतृत्व कर्ता का भी गुण विद्यमान है। अधिकांश शिक्षक इंचार्ज प्रधानाध्यापक के रुप में कार्य कर रहे है। ऐसे ही लगन व निष्ठा के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करते रहे। इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 
 
 कार्यक्रम में दयाराम ऱादव, आशीष तिवारी, दीपक यादव, हरिओम तिवारी, राम मोहन, शिव बचन पाल, अमित सिंह, नवल किशोर, मनोज वर्मा, राजेश विश्वकर्मा, घनश्याम चौधरी, शिवम सिंह, सरोज यादव, रुपाली वर्मा, रश्मी यादव, ऋषि शंकर, देबी चरन, इरशाद सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।
On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti