बस्ती DM को सौंपा ज्ञापन, बजरंग दल ने मांगी मुशायरा की अनुमति रद्द करने की मांग
डीएम, एसपी को दिये ज्ञापन में कहा गया है कि शनिवार 8 नवम्बर को हाजी अख्तर आलम खान द्वारा आल इण्डिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का कार्यक्रम कराया जा रहा है। इसमें विदेश से कवियों, शायरों को बुलाया जा रहा है और यह भी पता चला है कि बंगाल, अफगानिस्तान तथा पकिस्तान से भी कवि, शायर, कलाकारों को बुला कर इसे धार्मिक सम्मलेन का नाम दिया जा रहा है। इसमें सरवर खान व अल्ताफ खान जो छांगुर बाबा का ऐजेंट है उसका भी नाम उनके सम्मेलन में है।
जो इस कार्यक्रम को करा रहें है, हाजी अख्तर आलफ खान तौकीर रजा बरेली के हैं। उन सब का इरादा है कि मुसलमान व हिन्दू के बीच विवाद कराया जाय। इस कार्यक्रम की अनुमति एसडीएएम भानपुर के द्वारा बिना जॉच किये दे दिया गया है। अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल ने इस मामले का संज्ञान लेते हुये मांग किया है कि इस मामले में संज्ञान लेकर कार्यक्रम की अनुमति रद्द कराया जाय नही तो अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा विरोध किया जायेगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
यह भी पढ़ें: बस्ती: महादेवा से पूर्व प्रत्याशी बृजेश कुमार आर्य को बड़ा पद, बने कांग्रेस SC विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष
ज्ञापन सौंपने के दौरान रमेश शर्मा, विनोद कुमार, सोनू शर्मा, वृजेश, लालचंद, अनिल प्रजापति, विनोद निषाद, शिव दर्शन सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, विश्राम चौधरी, हृदयेश पाण्डेय, वृजेश प्रजापति आदि शामिल रहे।
ताजा खबरें
About The Author
.jpg)