सोना 122 और चांदी 121 रुपये चमकी
Leading Hindi News Website
On

मुंबई विदेशी बाजारों गिरावट के बावजूद स्थानीय स्तर पर मांग निलकने से घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 122 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 121 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी हो गई। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.52 प्रतिशत लुढ़ककर 1784.10 डॉलर प्रति औंस रह गया। साथ ही, अमेरिकी सोना वायदा भी 0.15 प्रतिशत गिरकर 1789.40 डॉलर प्रति औंस रहा। इस दौरान चांदी हाजिर भी 1.93 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24.49 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
On
Tags: business news in hindi