एस्टोनिया में राष्ट्रपति पद के चुनाव में केवल एक उम्मीदवार
Leading Hindi News Website
On

हेलसिंकी एस्टोनिया में सोमवार को होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में अब तक केवल एक उम्मीदवार ने दावेदारी पेश की है. आजादी के बाद 30 सालों में एस्टोनिया में ऐसी अभूतपूर्व स्थिति है. राष्ट्रपति केर्स्टी कलजुलैद के पांच साल का कार्यकाल 10 अक्तूबर को खत्म हो रहा है और 101 सीटों वाली संसद में सांसदों को नये राष्ट्रपति का चुनाव करना है. एस्टोनिया के राष्ट्रीय संग्रहालय के निदेशक अलर कारिस अभी तक इस पद के अकेले दावेदार हैं. राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी पेश करने के लिए शनिवार रात तक का ही वक्त शेष है. केवल कारिस ही न्यूनतम 21 सांसदों का समर्थन हासिल कर पाए हैं.
On
Tags: world news