Jitin Prasada के बीजेपी में शामिल होने क्या हैं मायने?

Jitin Prasada के बीजेपी में शामिल होने क्या हैं मायने?
jitin prasada

अजय कुमार
लखनऊ
. उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव की आहट सुनाई देते ही नेताओं के पाला बदलने का खेल शुरू हो गया है. बुधवार को कांग्रेस के दिग्गज नेता और गांधी परिवार के काफी करीबी रहे जितेन्द्र प्रसाद के पुत्र जितिन प्रसाद ने दिल्ली में  भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. मूल रूप से शाहजहांपुर निवासी जितिन प्रसाद कांग्रेस के दिग्गज ब्राहमण नेता थे और साल 2004 में लोकसभा चुनाव जीतने के साथ ही मनमोहन सरकार में मंत्री भी रह चुके थे. लेकिन इधर कुछ वर्षो से कांग्रेस आलाकमान जितिन प्रसाद को कोई अहमियत नहीं दे रही थी.इसी के चलते पहले भी साल 2019 में भी जितिन के कांग्रेस छोड़ने की खबरें उड़ी थीं, लेकिन तब जितिन ने ऐसी खबरों का खंडन कर दिया था. 

भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते समय भी जितिन यह बात छिपा नहीं पाए कि कांग्रेस में उनकी अनदेखी की जा रही थी.जितिन प्रसाद को प्रियंका वाड्रा का करीबी माना जाता था. कहा जाता था कि 2019 में जितिन प्रसाद बीजेपी में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हो चुके थे, लेकिन यूपी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उन्हें फोन कर मना लिया और प्रसाद रास्ते से लौट गए. इस बार जितिन प्रसाद ने बीजेपी  की सदस्यता ग्रहण करने से पूर्व अपना फोन बंद कर रखा था.बीजेपी आलाकमान यूपी में जितिन प्रसाद को ब्राह्मण नेता के रूप में प्रोजेक्ट कर सकती है,अभी तक यूपी बीजेपी में जितिन के कद का ऐसा कोई नेता नहीं मौजूद है जिसका अपना जनाधार हो. जितिन ब्राह्मणों के बड़े नेता माने जाते हैं और यूपी में ब्राह्मण मतदाताओं की 10 फीसदी की बड़ी हिस्सेदारी है.

यह भी पढ़ें: यूपी में लखनऊ समेत इन रूट पर भी चलेगी नमो भारत ट्रेन

जितिन प्रसाद की भारतीय जनता पार्टी में क्या भूमिका रहेगी,इसका अंदाजा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल जिन्होंने जितिन को बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता दिलाई के जितिन को लेकर दिए बयान से लगाई जा सकती है. पीयूष गोयल ने  जितिन प्रसाद को उत्तर प्रदेश का बड़ा नेता बताया और कहा कि यूपी की राजनीति में प्रसाद की बड़ी भूमिका होने वाली है. गोयल ने उत्तर प्रदेश की जनता के हित में जितिन प्रसाद के किए गए कामों का भी उल्लेख किया और कहा कि उनके आने से यूपी में बीजेपी का हाथ और मजबूत हुआ है.

यह भी पढ़ें: यूपी को मिली एक और वंदे भारत Express , जाने रूट

बीजेपी ने अबकी बार जितिन को पार्टी में लाने का मिशन काफी गुप्त रखा था. इसी लिए कहीं कोई सुगबुगाहट नहीं हुई. कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगने की आशंका बुधवार को बीजेपी नेता अनिल बलूनी के एक ट्वीट के साथ जताई जाने लगी. उन्होंने कहा था कि बुधवार को एक दिग्गज शख्सियत दोपहर 1 बजे पार्टी में शामिल होगी. उनके इस ट्वीट के साथ ही कयासों का बाजार गर्म हो गया. कुछ ही घंटे में संभावनाओं के बादल छंट गए और जितिन प्रसाद के नाम का नाम सामने आ गया. जितिन भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के पूर्व केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के दिल्ली स्थित आवास पहुंच गए थे और वहां थोड़ी देर रुकने के बाद सीधे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर गए. जितिन प्रसाद ने तय कार्यक्रम के मुताबिक बीजेपी मुख्यालय में कमल का दामन थाम लिया. उन्हें केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में पुनर्जीवित होगा 24 कोसी परिक्रमा मार्ग, शुरू हुई तैयारी

बताते चलें पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद उन 23 नेताओं में शामिल थे, जिन्होंने कांग्रेस के नेतृत्व में बदलाव और इसे और ज्यादा सजीव बनाने के लिए पत्र लिखा था. यूपी में इसको लेकर कुछ नेताओं ने विरोध भी किया था. उन्होंने बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद भी कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राजनीति लोगों का भला करने की नहीं रही है.

यह भी पढ़ें: यूपी में बनेगा पहला डिजिटल हाईवे, होगा यह रूट

On

ताजा खबरें

Aaj Ka Rashifal 5 February 2025: कर्क, सिंह, मिथुन,कुंभ, वृश्चिक,मेष, तुला,मीन, वृषभ, कन्या, धनु, मकर का आज का राशिफल
यूपी के यह जिला फार्मर रजिस्ट्री में दूसरे नंबर पर, 3.15 लाख किसानों ने कराया पंजीयन
यूपी के गोरखपुर से इन रूट पर बढ़ेंगी ट्रेन, यह स्टेशन बन रहे टर्मिनल
यूपी के इस जिले में पीएम आवास योजना के लिए 16 हजार ग्रामीणों का सर्वे
यूपी के इस रूट का ट्रेक होगा डबल, क्रासिंग होगी खत्म
यूपी में बनेगा पहला डिजिटल हाईवे, होगा यह रूट
यूपी के इस जिले में पुनर्जीवित होगा 24 कोसी परिक्रमा मार्ग, शुरू हुई तैयारी
यूपी में लखनऊ समेत इन रूट पर भी चलेगी नमो भारत ट्रेन
यूपी में इन 4 जिलो को जल्द मिलेगी यह बड़ी योजना, जानिए पूरा प्लान
यूपी में इस रूट पर अब नहीं लगेंगा जाम, रिंग रोड को शासन ने दी स्वीकृति