डीजल, पेट्रोल मूल्य वृद्धि व कानून व्यवस्था की बदहाल स्थिति पर माकपाइयों ने फूंक पुतला , दिया ज्ञापन

डीजल, पेट्रोल मूल्य वृद्धि व कानून व्यवस्था की बदहाल स्थिति पर माकपाइयों ने फूंक पुतला , दिया ज्ञापन
20190821_133152

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी व किसान सभा के राज्य कमेटी के आवाहन पर डीज़ल,पेट्रोल को महंगा किये जाने तथा प्रदेश में ध्वस्त कानून व्यवस्था के खिलाफ प्रदेश व्यापी विरोध दिवस का आवाहन किया गया है। बस्ती में भी माकपा द्वारा जुलूस निकाल जिलाधिकारी कार्यलय पर प्रदर्सन कर मुख्यमंत्री को संबोधित दो सूत्रीय जिपं प्रशासनिक अधिकारी को सौपा । वापस होते हुए विकास भवन चौराहे पर प्रदेश सरकार का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया गया।

प्रदर्शन कर रहे नेताओ ने कहा कि डीज़ल, पेट्रोल पर वैट लगाने से महंगाई बढ़ेगी ,पहले ही जनता त्रस्त थी ,खेती, किसानी का संकट था। मूल्य वृद्धि से किसानों के साथ ही आम जनता पर बोझ बढ़ेगा।

प्रदेश की कानून व्यवस्था को बदहाल बताते हुई नेताओ ने कहा वर्तमान राज में अपराधियो के हौसले बढ़े है ,सोनभद्र हत्याकांड,सहारनपुर में पत्रकार की हत्या ,उन्नाव बलात्कार पीड़ित को मारने की कोशिश ,इलाहाबाद में 24 घंटे में आधा दर्जन हत्याएं,लखनऊ में वहां द्वारा जानबूझ कर दबा कर मारने कोशिश दर्शाती है।पुलिस के हौसले पस्त है।कानून व्यवस्था की जवाबदेही सुनिश्चित करते हुए कार्यवाही किया जाय।

यह भी पढ़ें: Basti: सपा कार्यालय पर विधि विधान से पूजे गये सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा

प्रदर्शन व पुतला दहन में पूर्व विधान सभा के माकपा प्रत्याशी कामरेड के के तिवारी सहित,माकपा जिला मंत्री कामरेड राम गढ़ी चौधरी, कामरेड वीरेंद्र प्रताप मिश्र ,कामरेड सत्य राम सहित मुन्नी देवी,शकुंतला,मुनका देवी, वसंता,रामरती,शेष मणि,बैजनाथ यादव ,हीरा लाल ,नरसिंह भरदद्वाज, नवनीत यादव,धर्मराज चौधरी,राम करन निषाद,सुरेंद्र मोहन शर्मा,भगवान दींन,सुख देवश्यम चरण,रामप्रकाश ,अजय श्रीवास्तव,गणेश शंकर विद्द्यार्थी, रवि चौधरी सहित अन्य ने भागीदारी किया।..

यह भी पढ़ें: पूर्वांचल में अगले हफ्ते भारी बारिश की संभावना – जानें पूरी डिटेल

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti