Basti Panchayat Chunav: हनुमानगंज में फर्जी आधार कार्ड से वोटिंग कराए जाने के मामले में प्रशासन सख्त
ब्रह्मदेव पांडेय
बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती के रुधौली में हनुमानगंज में पंचायत चुनाव के दौरान कथित तौर पर फर्जी आधार कार्ड बनाकर वोटिंग कराये जाने के मामले में प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. हनुमानगंज में चुनाव जीतने वाले प्रत्याशी अंजुम खातून के पिता हैदर अली एक ओर जहां पत्रकार के सवालों के बच रहे हैं तो वहीं वह मीडिया को भी गुमराह कर रहे हैं. जिलाधिकारी बस्ती सौम्या अग्रवाल ने इस मामले में उचित न्याय का आश्वासन दिया था, जिसके बाद से ही हैदर अली मीडिया से छिप रहे हैं.
बुधवार को पूनम जयसवाल ने कहा कि मतदान के समय की मतदाता सूची और नेट से निकाले गये मतदाता सूची और वर्तमान में हुए मतदान का मिलान किया जाय तो अभी सब स्पष्ट हो जायेगा. उन्होंने कहा कि मैं हैदर अली के खिलाफ न्याय की अंन्तिम सीढ़ी तक लडूंगी. जयसवाल ने कहा कि वह लोकतंत्र की हत्या नहीं होने देंगी.
क्या है हनुमानगंज का पूरा प्रकरण?
बता दें जिला निर्वाचन अधिकारी सहित अनेक उच्चाधिकारियों को भेजे पत्र में नीरज जायसवाल ने कहा है कि मतदान के दिन 29 अप्रैल को उनकी भाभी का अचानक निधन हो गया. उनकी पत्नी पूनम जायसवाल ग्राम प्रधान पद की प्रत्याशी थी, शोकाकुल परिवार अंतिम संस्कार कराने में व्यस्त हो गया इस बीच विजयी प्रत्याशी अंजुम खातून और उनके समर्थकों ने फर्जी आधारकार्ड बनवाकर मतदान कराया जिसके आधार पर वह चुनाव जीत गई. फर्जी आधारकार्ड बनवाकर मतदान कराये जाने की सूचना उसी दिन रूधौली पुलिस को फोन से दिया गया.
पुलिस ने दो लोगों को मौके से पकडा, उन्हें थाने ले गई और न जाने किन परिस्थितियों में पुलिस ने दो दिन बाद उन्हें छोड़ दिया. नीरज जायसवाल और ग्राम पंचायत हनुमानगंज के मतदाताओं ने मांग किया है कि यहां पुनः मतदान सुनिश्चित कराया जाय. हाल ही में फर्जी आधार कार्ड बनाने के मामले में कथित तौर पर शामिल दो लोग पकड़े गए थे.