महामारी के झटके के बावजूद बैंकिंग प्रणाली रही मजबूत : सान्याल

नयी दिल्ली सरकार के प्रमुख आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल ने आज कहा कि कोरोना महामारी के बड़े झटके बावजूद अर्थव्यवस्था लचीली रही और इस दौरान वित्तीय प्रणाली विशेषकर बैंकिंग क्षेत्र मजबूती से सामने आया है।
उन्होंने कहा कि दुनिया के नीति-निर्माता इस बात से अवगत हैं कि उन्हें अतिरिक्त तरलता को वापस लेना होगा और वे इसे सुचारू और कुशल तरीके से कर भी रहे हैं। उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक (आरबीआई) भी इसके प्रति सचेत है। अतिरिक्त तरलता एक ऐसी चीज है जिस पर हमें नजर रखने की जरूरत है।
श्री सान्याल ने दीर्घाकालिक विकास के लिए सरकार की ओर से अन्य क्षेत्रों में किये गये सुधार का उल्लेख किया और कहा कि इन सुधारों में ड्रोन परिचालन के लिए व्यापक नियमावली, कार्टोग्राफी शुरू करना, रेट्रोस्पेक्टिव करों एवं पुराने दूरसंचार नियमों को समाप्त करना शामिल है। उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय नेटिंग जैसे बड़े सुधारों ने क्रेडिट डिफॉल्ट स्वैप (सीडीएस) बाजार का विकास किया है, जो कॉर्पोरेट ऋण बाजार के निर्माण के लिए महत्वपूर्ण है।
Advertisement
इस मौके पर वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामले विभाग के अतिरिक्त सचिव आनंद मोहन बजाज ने कहा कि देश के बॉन्ड बाजारों में बहुत काम किये जाने की जरूरत है और सरकार एवं वित्तीय बाजारों के अन्य सभी प्रमुख सहयोगी इस बाजार को विकसित करने के लिए लगातार कदम उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि वित्तीय बाजारों को आर्थिक विकास में बेहतर भागीदार बनना है तो उनके पास बुनियादी विशेषताएं भी होनी चाहिए। वित्तीय बाजारों ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। कोविड के दौरान भी वित्तीय बाजारों का कामकाज जारी रहना प्रौद्योगिकी और लचीलेपन का प्रमाण है।