सर्राफा की दुकान जेवर और 35 हजार चोरी

जौनपुर सुरेरी थाना क्षेत्र के कमरुद्दीनपुर बाजार में सोमवार की रात चोर सर्राफा की दुकान का शटर काटकर 35 हजार रुपये नकद व हजारों रुपये मूल्य के आभूषण समेट ले गए। छानबीन में जुटी पुलिस ने सुराग की तलाश में फारेंसिक टीम के साथ ही खोजी कुत्ते की भी मदद ली। दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। वाराणसी जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र के साधोगंज निवासी विनोद सेठ की कमरुद्दीनपुर बाजार में विनोद ज्वेलर्स नाम से सराफा की दुकान है। रोजाना की तरह सोमवार की शाम विनोद दुकान बंद कर घर चले गए। मंगलवार की सुबह मकान मालिक ने दुकान का शटर टूटा होने की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे विनोद ने देखा तो दुकान में रखी गोदरेज की अलमारी गायब थी। उन्होंने यूपी-112 पर पुलिस को सूचना दी। विनोद के अनुसार आलमारी में 35 हजार रुपये व हजारों रुपये मूल्य के सोने व चांदी के आभूषण थे। छानबीन के दौरान आलमारी दुकान से करीब दो सौ मीटर दूर टूटी मिली। थानाध्यक्ष राज नारायण चौरसिया ने हमराहियों के साथ पहुंचकर मौका मुआयना किया। सुराग की तलाश में मदद के लिए पुलिस ने फारेंसिक टीम व खोजी कुत्ता बुलाया। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाया। खोजी कुत्ता सूंघने के बाद दुकान से लगभग 700 मीटर दूर मुन्ना सिंह के हैंडपंप के सामने जाने के बाद लौट आया।