SBI UPI Down || SBI के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, जानिए कब शुरू होगी UPI नेट बैंकिंग और YONO ऐप
By Ranju Rana
Leading Hindi News Website
On
SBI UPI Down || यह खबर आपके लिए है अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI ) के ग्राहक हैं। एसबीआई की योनो ऐप, इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआई सेवाएं अप्रैल में वार्षिक शटडाउन से अस्थायी रूप से प्रभावित होंगी। यह जानकारी बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध है। बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, YONO ऐप, इंटरनेट बैंकिंग और UPI जैसी सेवाएं 1 अप्रैल को दोपहर 12:20 बजे से शाम 15:30 बजे तक उपलब्ध नहीं रहेंगी. वार्षिक कार्यक्रमों के कारण।
close in 10 seconds