‘छात्रों में विज्ञान के क्षेत्र में छात्रों में रूचि पैदा करने की जरूरत’

‘छात्रों में विज्ञान के क्षेत्र में छात्रों में रूचि पैदा करने की जरूरत’
1 15

बस्ती Basti . विज्ञान(Science) के क्षेत्र में छात्रों में रूचि पैदा करने और उसे विकसित करने की आवश्यकता है जिससे वे देश के विकास में अपना विशेष योगदान दे सकें.

यह विचार मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार पाण्डेय ने रविवार को ब्लाक रोड स्थित एक होटल में आयोजित यूमागा टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों के पुरस्कार वितरण समारोह में व्यक्त किया.

कहा कि विज्ञान एक प्रक्रिया है जो एक रात में पूरी नही हो सकती, ये सालों की कड़ी मेहनत और गहन अध्ययन के बाद प्राप्त किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: बस्ती: सरदार पटेल जयंती पर भाजपा की पदयात्रा में उमड़ा जनसैलाब, “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” के नारों से गूंजा कप्तानगंज

विज्ञान के क्षेत्र में अनंत संभावनाएं

विशिष्ट अतिथि मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा , गोरखपुर की पूर्व मेयर डॉ सत्या पांडेय, प्रो. जे.पी. शुक्ला, धीरेन्द्र शुक्ल, सर्वेष्ठ मिश्र, विनय शुक्ल, मो. शमशाद आदि ने विजेताओं को पुरस्कृत करते हुये उनका हौसला बढाया. कहा कि इस क्षेत्र में अनन्त संभावनायें हैं.

यह भी पढ़ें: बस्ती में गांव की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप

विज्ञान, विज्ञान की दुनिया, बस्ती, बस्ती जिला, बस्ती में शिक्षा,बस्ती के स्कूल, basti, basti latest news, basti news in hindi, basti,science
तस्वीर- भारतीय बस्ती

अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये युमागा टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर प्रभात मिश्रा ने रोबोटिक्स के लैब के बारे में बताया कि बस्ती में रोबोटिक्स लैब अभी कुछ स्कूलों में मौजूद हैं और बचे हुए स्कूलों में हम लैब खोलने का हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर-बस्ती समेत इन जिलों के यात्रियों की बढ़ेंगी मुश्किलें, रेलवे ने महीनों तक रद्द की कई ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

तीन वर्गों में कक्षा 6 से 8 में प्रथम स्थान पर छात्र आशुतोष दूबे, द्वितीय स्थान पर अभय सिंह, और तृतीय स्थान पर सूरज चौधरी , कक्षा 9 और 1. में आंशिक मिश्रा, द्वितीय स्थान पर अभय शुक्ला, तृतीय स्थान पर राकेश चौधरी और कक्षा 11 और 12 वर्ग में राजेश शुक्ला, द्वितीय स्थान पर शिवम अग्रहरी और तृतीय स्थान पर शिवदास चौरसिया को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियो द्वारा पुरस्कृत किया गया साथ ही सभी सहयोगी विद्यालयों को भी सम्मानित किया गया.

विज्ञान, विज्ञान की दुनिया, बस्ती, बस्ती जिला, बस्ती में शिक्षा,बस्ती के स्कूल, basti, basti latest news, basti news in hindi, basti,science
तस्वीर- भारतीय बस्ती

बच्चों को मिले पुरस्कार

पुरस्कार में बच्चों को कंप्यूटर, टैबलेट, साइकिल, स्मार्ट फोन, कलाई घड़ी, अलार्म घड़ी आदि दिया गया. विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार मिला तो उनके चेहरे खिल गये.

संचालन मोहम्मद मिनातुल्लाह और अंकित गुप्ता ने किया. युमागा टेक्नोलॉजी के गोरखपुर से आये टीम का नेतृत्व कर रहे मोहम्मद मिनातुल्लाह ने छात्रों को उनके कैरियर की जानकारी दी.

इस अवसर पर राजकुमार शुक्ला, योगेश शुक्ला, प्रभात मिश्रा, प्रशांत मिश्रा, अंकित गुप्ता, भरत सिंह, शैलेन्द्र त्रिपाठी, सुरेद्र प्रताप सिंह, विमल पाण्डेय के साथ ही बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें: Science Congress में विज्ञान शिक्षकों ने सीखी प्रोजेक्ट बनाने की बारीकियां

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti