Prerna App का विरोध जारी, सीएम योगी को भेजा ज्ञापन

Prerna App का विरोध जारी, सीएम योगी को भेजा ज्ञापन
1 13

बस्ती (Basti News) . प्रेरणा एप (prerna app news) के विरोध के साथ ही 12 सूत्रीय मांगो को लेकर शुक्रवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलामंत्री बालकृष्ण ओझा की अध्यक्षता में शिक्षकों ने प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय(Bsa office basti) के समक्ष शुक्रवार को धरना दिया.

धरने में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) शिक्षक महासंघ के बैनर तले उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ, उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ सहित अनेक शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लेने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को सम्बोधित ज्ञापन भेजा.

धरने को सम्बोधित करते हुये उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ अध्यक्ष शिवपाल सिंह ने कहा कि सरकार शिक्षकों के समस्याओं के समाधान कराने की दिशा में उदासीन है और शिक्षकों की गरिमा, सामाजिक प्रतिष्ठा के साथ खिलवाड़ करने जैसे निर्णय लिये जा रहे हैं. सरकार शिक्षक विरोधी प्रेरणा एप सहित अन्य फैसलों को वापस ले और शिक्षकों को शिक्षण कार्य हेतु पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराये जाय.

यूपी में इस तारीख़ से बटेगा फ्री राशन यह भी पढ़ें: यूपी में इस तारीख़ से बटेगा फ्री राशन

उन्होंने पुरानी पेंशन बहाली, 4. दिन के ई.एल., राज्य कर्मचारियों की भांति चिकित्सकीय सुविधा, शिक्षकों के सामूहिक बीमा लागू करने आदि मांगो को तत्काल स्वीकार करने पर जोर दिया.

Basti News: सद्भावना यात्रा में उमड़े लोग, बाबा साहब को किया नमन् यह भी पढ़ें: Basti News: सद्भावना यात्रा में उमड़े लोग, बाबा साहब को किया नमन्

Prerna App मान सम्मान के खिलाफ

प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर हुये धरने की अध्यक्षता करते हुये उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलामंत्री बालकृष्ण ओझा ने कहा कि प्रेरणा एप लागू करने से पहले सरकार शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती सुनिश्चित करने के साथ ही संसाधन उपलब्ध कराये. प्रेरणा एप शिक्षकों के मान सम्मान और मौलिक अधिकारों के विरूद्ध है.

prerna app news, Ravi Sonkar,basti news in hindi, basti news video,up basti news live,rudhauli basti news, up basti news video, prerna app News ,Latest basti News
तस्वीर- भारतीय बस्ती

धरने को ओंकार सिंह, शिवशंकर पाण्डेय, पवन शुक्ल, राहुल सिंह, दुर्गेश यादव, सुरेश गोंड़, रामेश्वर सिंह, योगेश शुक्ल, गिरीश चन्द्र चतुर्वेदी, उमाशंकर पाण्डेय, सुरेश गोड़, सन्तोष मिश्र आदि ने शिक्षक समस्याओं को विस्तार से रखा.

कहा कि सरकार शिक्षकों की परीक्षा न ले बल्कि उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान कराये.

BSA ऑफिस पर धरने में यह लोग रहे मौजूद

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में आयोजित धरने में अम्बिका प्रसाद पाण्डेय, गौरव तिवारी, अविनाश दूबे, रजनीश यादव, प्रताप नारायण चौधरी, सुधीर तिवारी, शिल्पी, नूतन, माहेनूर, सुनीता सिंह, सुरभि ओझा, जयश्री पाठक, ममता द्विवेदी, अनिल पाठक, गौरव चौधरी, लवकुश वर्मा, शेषनाथ यादव, राजन सिंह, मनोज उपाध्याय, प्रताप नारायण चौधरी, शिवरतन के साथ ही संघ के अनेक पदाधिकारी, शिक्षक शामिल रहे.

धरने के अंत में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह की माता के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुये श्रद्धांजलि अर्पित किया गया.

यह भी पढ़ें: Prerna App पर DM Basti गंभीर, दिए निर्देश

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti