Zila Panchayat Chunav Basti 2021: बस्ती में सपा प्रत्याशी समेत 3 जिला पंचायत सदस्य हुए लापता

Zila Panchayat Chunav Basti 2021: बस्ती में सपा प्रत्याशी समेत 3 जिला पंचायत सदस्य हुए लापता
Zila Panchayat Basti Reservation List 1 1

बस्ती उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में जिला पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार एक दल के तीन जिला पंचायत सदस्य अचानक लापता हो गए. इन सदस्यों के साथ रहने वाले गनर्स के रहते हुए तीनों गायब हो गए. जिसके बाद एसपी आशीष श्रीवास्तव ने सदस्यों की सुरक्षा में लगे तीनो गनर्स को सस्पेंड कर दिया.

एसपी ने आरक्षी राजेश कुमार, गोपाल मिश्र और अमित को सस्पेंड किया. दावा किया जा रहा है कि तीनों पंचायत सदस्य फिलहाल दक्षिण भारत के किसी राज्य में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बस्ती में सपा के प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी, राज बहादुर और शंकर लापता है.

वहीं बस्ती में जिला पंचायत के कुल 43 सदस्य हैं. जीत के लिए 22 का आंकड़ा होना चाहिए. भाजपा के 9 जबकि सपा के 12  सदस्य हैं. बाकी सदस्य बसपा, सुहेलदेव समाज पार्टी एवं निर्दलीय हैं. निर्वाचित सदस्यों में पांच मुस्लिम हैं. भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल के अनुसार जीत के लिए उनके पास पर्याप्त सदस्य हैं.  वहीं सपा जिलाध्यक्ष महेंद्रनाथ यादव ने कहा उनकी पार्टी के 12 सदस्य जीते हैं जबकि चार समर्थित हैं. जीत के लिए उनके पास पर्याप्त आंकड़ा है.

यह भी पढ़ें: बस्ती में महंत अवेद्यनाथ जी की पुण्यतिथि पर भव्य संगोष्ठी और समरसता सहभोज का आयोजन

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti