Zila Panchayat Basti News: भारी सुरक्षा के बीच बस्ती में जिला पंचायत अध्यक्ष के दो प्रत्याशियों का नामांकन

-भारतीय बस्ती संवाददाता-
बस्ती .जिला पंचायत चुनाव में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी समर्थित उम्मीदवार संजय चौधरी ने तीन सेटों में पर्चा दाखिल किया.समाजवादी पार्टी समर्थित उम्मीदवार वीरेन्द्र चौधरी ने कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल के समक्ष एक सेट में पर्चा दाखिल किया.दोनों प्रत्याशियों के पर्चों की जांच करने के बाद उनके पर्चे वैध पाये गये. बीते कल से ही गहमा-गहमी के बीच सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्र नाथ यादव के भाई जितेन्द्र यादव और समाजवादी पार्टी के घोषित उम्मीदवार वीरेन्द्र चौधरी समेत पार्टी के तमाम नेताओं के घर से लेकर उनके प्रतिष्ठानों की जांच की गयी.देर शाम तक चली जांच के बाद प्रशासन बैरंग वापस हो गया.
Advertisement
नामांकन से पूर्व भाजपा प्रत्याशी संजय चौधरी और उनके समर्थकों का पूर्व कैबिनेट मंत्री के आवास पर पहुंचने के दौरान हाईवोल्टेज ड्रामा चला.इस दौरान दोनों पक्षों के समर्थक आमने-सामने हो गये.बीच बचाव करते हुए प्रशासन ने मामले को संभाला.कलेक्ट्रेट पहुंच कर नामांकन करने पहुंचे एक सपा नेता से भाजपा प्रत्याशी संजय चौधरी के बीच अभद्रता की बात सामने आयी.वहां भी प्रशासन ने बीच-बचाव कर स्थितियों को संभाला. दिन भर शहर में भाजपा, सपा के नेता और उनके समर्थक डटे रहे.नामांकन प्रक्रिया के बाद हुए जांच में दोनों पक्षों का पर्चा वैध पाया गया है.जिससे अब जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर घमासान दिलचस्प होता जा रहा है.