Zila Panchayat Basti News: भारी सुरक्षा के बीच बस्ती में जिला पंचायत अध्यक्ष के दो प्रत्याशियों का नामांकन

Zila Panchayat Basti News: भारी सुरक्षा के बीच बस्ती में जिला पंचायत अध्यक्ष के दो प्रत्याशियों का नामांकन
zila panchayat basti news in hindi sanjay chaudhary virendra chaudhary

-भारतीय बस्ती संवाददाता- 
 बस्ती .जिला पंचायत चुनाव में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी समर्थित उम्मीदवार संजय चौधरी ने तीन सेटों में पर्चा दाखिल किया.समाजवादी पार्टी समर्थित उम्मीदवार वीरेन्द्र चौधरी ने कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल के समक्ष एक सेट में पर्चा दाखिल किया.दोनों प्रत्याशियों के पर्चों की जांच करने के बाद उनके पर्चे वैध पाये गये. बीते कल से ही गहमा-गहमी के बीच सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्र नाथ यादव के भाई जितेन्द्र यादव और समाजवादी पार्टी के घोषित उम्मीदवार वीरेन्द्र चौधरी समेत पार्टी के तमाम नेताओं के घर से लेकर उनके प्रतिष्ठानों की जांच की गयी.देर शाम तक चली जांच के बाद प्रशासन बैरंग वापस हो गया.

शनिवार को सुबह से ही सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी के आवास के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी थी.आवास के अंदर उनके साथ पार्टी प्रत्याशी वीरेन्द्र चौधरी और सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्र नाथ यादव बैठ कर रणनीति बनाते रहे.समय के साथ गांधी नगर रोड स्थित आवास के बाहर पार्टी समर्थकों की भीड़ बढ़ने लगी.इसे देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी.दोपहर में एमएलसी सन्तोष यादव सन्नी के उनके आवास पर पहुंचने के बाद सुरक्षा व्यवस्था के बीच उनके काफिले को नामांकन के लिए जाने की अनुमति मिली. पार्टी प्रत्याशी वीरेन्द्र चौधरी ने एमएलसी सन्तोष यादव सन्नी, पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी, प्रस्तावक और अनुमोदक के साथ पहुंच कर नांमाकन किया.

zila panchayat basti news in hindi sanjay chaudhary virendra chaudhary2

नामांकन से पूर्व भाजपा प्रत्याशी संजय चौधरी और उनके समर्थकों का पूर्व कैबिनेट मंत्री के आवास पर पहुंचने के दौरान हाईवोल्टेज ड्रामा चला.इस दौरान दोनों पक्षों के समर्थक आमने-सामने हो गये.बीच बचाव करते हुए प्रशासन ने मामले को संभाला.कलेक्ट्रेट पहुंच कर नामांकन करने पहुंचे एक सपा नेता से भाजपा प्रत्याशी संजय चौधरी के बीच अभद्रता की बात सामने आयी.वहां भी प्रशासन ने बीच-बचाव कर स्थितियों को संभाला. दिन भर शहर में भाजपा, सपा के नेता और उनके समर्थक डटे रहे.नामांकन प्रक्रिया के बाद हुए जांच में दोनों पक्षों का पर्चा वैध पाया गया है.जिससे अब जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर घमासान दिलचस्प होता जा रहा है.  

On