सक्षम राष्ट्र के लिए जरूरी है छोटा और स्वस्थ परिवार
विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा -- जिला महिला अस्पताल सहित ब्लॉकों में कार्यक्रम आयोजित

बस्ती. सक्षम और मजबूत राष्ट्र के लिए छोटा और सुखी परिवार जरूरी है. परिवार नियोजन के उपलब्ध साधनों के प्रति लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. इस बार ‘आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी-सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी’ की थीम पर विश्व जनसख्या पखवाड़ा मनाया जा रहा है. 24 जुलाई तक चलने वाले इस कार्यक्रम में सीमित परिवार के प्रति लोगों को जागरूक व संवेदीकृत किया जाएगा.
अनचाहे गर्भधारण से बचाव एवं जनसंख्या स्थिरीकरण को इस दौरान विशेष महत्व प्रदान किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मिशन परिवार विकास अभियान के तहत नसबंदी शिविर का आयोजन किया जा रहा है. हर दिन नसबंदी शिविर लगाकर पुरूष व महिला की नसबंदी कराई जाएगी. पात्र लोगों को नसबंदी के लिए प्रेरित किया जाएगा. डॉ. राकेश मणि त्रिपाठी, डॉ. अनीता वर्मा, डीपीएम राकेश पांडेय, शैलेंद्र राय, अनीस अहमद, बीना तिवारी, बिंदु मिश्रा, राजकुमार वर्मा, वेदांती, सीमा सिंह सहित अन्य लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे.
Read the below advertisement
दंपत्ति संपर्क पखवाड़े में किया गया जागरूक
27 जून से गांव-गांव दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा मनाया गया. आशा व अन्य फील्ड हेल्थ वर्कर की मदद से लोगों से संपर्क कर उन्हें शादी की सही उम्र, दो बच्चों के बीच कम से कम तीन साल का अंतर, परिवार नियोजन के उपलब्ध विभिन्न साधनों, परिवार नियोजन में पुरूषों की सहभागिता, प्रसव व गर्भपात के बाद परिवार नियोजन की सेवाओं के बारे में बताया गया. उन्हें बताया गया कि स्वास्थ्य ईकाईयों पर परिवार नियोजन के साधन व सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध हैं. काउंसिलिंग के लिए काउंसलर की भी सुविधा अस्पतालों में उपलब्ध है.
लाभार्थी व आशा को मिलने वाली प्रोत्साहन राशिः
मद लाभार्थी को देय राशि आशा को देय राशि
महिला नसबंदी 2000 300
पुरूष नसबंदी 3000 400
अंतरा इंजेक्शन 100 100
(प्रति डोज)
प्रसव पश्चाम महिला नसबंदी 3000 400
प्रसव पश्चात आईयूसीडी 300 150