चित्रांश क्लब की महिला विंग ने किया मेंहदी तियोगिता का आयोजन

प्रतियोगिता में साधना गौड़, मनसा, खुशी, प्रिया, अर्चना, अन्जू, सविता, सीमा, मीना, पिंकी, कोमल, शीतल, रिंकी गौतम, रिया गुप्ता, सोनिया कसौधन सहित कुल 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. सभी को प्रमाण पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया. क्लब की अध्यक्ष संध्या दीक्षित ने कहा समाज मे ऐसी तमाम प्रतिभायें हैं जिन्हे अवसर और मंच मिले तो वे जनपद का मान बढ़ा सकती हैं.
चित्रांश क्लब का यह प्रयास निश्चित रूप से प्रतिभागियों का आत्मबल बढ़ायेगा. उन्होने सभी पदाधिकारियों व प्रतिभागियों को कार्यक्रम को सार्थक और सफल बनाने के लिये धन्यवाद दिया. क्लब की संस्थापिका रेखा चित्रगुप्त, संध्या पाण्डेय, संज्ञा श्रीवास्तव, शीला पाठक, आभा बाजपेई, अपराजिता, रेनू श्रीवास्तव तथा गीता पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा. क्लब की पदाधिकारियों ने कहा आगे इसी तरह और भी रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.
ताजा खबरें
About The Author
