रुधौली में ग्रामीणों ने की राशन ना मिलने की शिकायत, विधायक संजय के निर्देश पर जांच के बाद कोटा निलंबित

रुधौली में ग्रामीणों ने की राशन ना मिलने की शिकायत, विधायक संजय के निर्देश पर जांच के बाद कोटा निलंबित
रायठ गांव के ग्रामीणों ने की शिकायत (फाइल फोटो)

बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती के रुधौली तहसील अंतर्गत रायठ  के ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले राशन की दुकान को लेकर कोटेदार शालिकराम के खिलाफ अनियमितता का आरोप लगाते हुए  तहसील दिवस पर एसडीएम से शिकायत की थी. इस पर क्षेत्रीय विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने सप्लाई इंस्पेक्टर रुधौली को 1 सप्ताह के अंदर जांच कर रिपोर्ट सक्षम अधिकारी के समक्ष अवगत कराने को कहा था.

इसके बाद सप्लाई इंस्पेक्टर शैलेश कुमार ने मौके पर पहुंच कर जांच किया. जांच के उपरांत कोटेदार शालिकराम के कोटे का निलंबन करते हुए बगल के गांव पिपरा खुर्द के कोटेदार रामसुधि के गांव में कोटा अटैच करा दिया.

उत्तर प्रदेश में छात्रवृत्ति का पैसा ट्रांसफर, 67,635 छात्रों को मिला सीधा लाभ यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में छात्रवृत्ति का पैसा ट्रांसफर, 67,635 छात्रों को मिला सीधा लाभ

बस्ती में चौड़ी होंगी यह सड़क, जल्द शुरू होगा काम यह भी पढ़ें: बस्ती में चौड़ी होंगी यह सड़क, जल्द शुरू होगा काम

इसके साथ ही  ग्रामीणों को बताया गया कि अगला कोटा निर्धारित तिथि पर वहीं से लेना है और अगले कोटे की उठान भी वहीं से किया जाएगा. आनन-फानन में निलंबित कोटेदार शालिकराम ने कोटे का वितरण कर दिया लेकिन अगले कोटे का वितरण अटैच कोटे से किया जाएगा.

बस्ती में ट्रेन लेट होने से NEET छात्रा की परीक्षा छूटी, रेलवे पर ₹9 लाख का जुर्माना यह भी पढ़ें: बस्ती में ट्रेन लेट होने से NEET छात्रा की परीक्षा छूटी, रेलवे पर ₹9 लाख का जुर्माना

 

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है