रुधौली में ग्रामीणों ने की राशन ना मिलने की शिकायत, विधायक संजय के निर्देश पर जांच के बाद कोटा निलंबित

बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती के रुधौली तहसील अंतर्गत रायठ के ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले राशन की दुकान को लेकर कोटेदार शालिकराम के खिलाफ अनियमितता का आरोप लगाते हुए तहसील दिवस पर एसडीएम से शिकायत की थी. इस पर क्षेत्रीय विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने सप्लाई इंस्पेक्टर रुधौली को 1 सप्ताह के अंदर जांच कर रिपोर्ट सक्षम अधिकारी के समक्ष अवगत कराने को कहा था.
इसके बाद सप्लाई इंस्पेक्टर शैलेश कुमार ने मौके पर पहुंच कर जांच किया. जांच के उपरांत कोटेदार शालिकराम के कोटे का निलंबन करते हुए बगल के गांव पिपरा खुर्द के कोटेदार रामसुधि के गांव में कोटा अटैच करा दिया.
Read Below Advertisement
-(1).png)
इसके साथ ही ग्रामीणों को बताया गया कि अगला कोटा निर्धारित तिथि पर वहीं से लेना है और अगले कोटे की उठान भी वहीं से किया जाएगा. आनन-फानन में निलंबित कोटेदार शालिकराम ने कोटे का वितरण कर दिया लेकिन अगले कोटे का वितरण अटैच कोटे से किया जाएगा.