रुधौली में ग्रामीणों ने की राशन ना मिलने की शिकायत, विधायक संजय के निर्देश पर जांच के बाद कोटा निलंबित

Leading Hindi News Website
On
इसके बाद सप्लाई इंस्पेक्टर शैलेश कुमार ने मौके पर पहुंच कर जांच किया. जांच के उपरांत कोटेदार शालिकराम के कोटे का निलंबन करते हुए बगल के गांव पिपरा खुर्द के कोटेदार रामसुधि के गांव में कोटा अटैच करा दिया.
इसके साथ ही ग्रामीणों को बताया गया कि अगला कोटा निर्धारित तिथि पर वहीं से लेना है और अगले कोटे की उठान भी वहीं से किया जाएगा. आनन-फानन में निलंबित कोटेदार शालिकराम ने कोटे का वितरण कर दिया लेकिन अगले कोटे का वितरण अटैच कोटे से किया जाएगा.
On
ताजा खबरें
About The Author
