UP Politics: अनुप्रिया पटेल के अपना दल एस को लगा बड़ा झटका, कई नेता जयंत चौधरी की RLD में शामिल
अपना दल एस के क्षेत्रीय अध्यक्ष विवेक चौधरी, महिपाल पटेल ‘माही’ समर्थकों के साथ रालोद में शामिल

By Vikas kumar
Leading Hindi News Website
On
रालोद में शामिल होने के बाद विवेक चौधरी ने कहा कि इस पार्टी के माध्यम से वे किसानो, नौजवानों की समस्याओं को और प्रमुखता से उठा सकेंगे. उनके राजनीतिक जीवन का उद्देश्य पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह के उद्देश्यों को और मजबूती से पूरा करना है.
ये नेता भी RLD में शामिल
अपना दल एस के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता विवेक चौधरी, एपीएन पी.जी. कालेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवं अपना दल एस युवा मंच के प्रदेश महासचिव महिपाल पटेल ‘माही’ के साथ ही अभय पटेल, सर्वेश वर्मा, बालमुकुन्द सिंह, अरूण चौधरी, शिवम पटेल आदि ने रालोद की सदस्यता लिया. रालोद के प्रदेश महासचिव अरूणेन्द्र पटेल ने सदस्यता ग्रहण करने वाले नेताओं, कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुये कहा कि इससे पूर्वान्चल में संगठन को और मजबूती मिलेगी.
On