Basti Nagar Palika Chunav 2023: बस्ती नगर पालिका में मिली हार पर खामोश रहे सांसद हरीश द्विवेदी, जानें- क्या कहा?
.jpg)
वहीं बस्ती सदर की बात करें तो यहां बनकटी में बीजेपी से उर्मिला, बभनान से प्रबल मालानी, गणेशपुर से सोनमती, गायघाट से सुनील कुमार ने जीत दर्ज की. वहीं मुंडेरवा में बसपा के प्रत्याशी सुनील सिंह ने जीत दर्ज की. नगर बाजार से नीलम सिंह जीत दर्ज की.
वहीं अब इन नतीजों पर सांसद हरीश द्विवेदी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री ने प्रतिक्रिया दी है. फेसबुक पर एक पोस्ट में सांसद ने नगर पंचायतों में मिली जीत का तो जिक्र किया लेकिन नगर पालिका अध्यक्ष पद पर मिली हार को लेकर खामोश रहे.
सांसद ने लिखा- उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में हुई विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व की जीत है. बस्ती में नगर पंचायत गायघाट से सुनील कुमार उर्फ छोटू ,बनकटी से उर्मिला देवी , नगर पंचायत गनेशपुर से सोनमती चौधरी,नगर पंचायत बभनान से प्रबल मलानी , नगर पंचायत नगर बाजार से नीलम सिंह सभी सम्मानित सभासदों को एवं उत्तर प्रदेश के समस्त विजयी प्रत्याशियों एवं कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.
सांसद की इस प्रतिक्रिया पर एक ओर जहां जीत दर्ज करने वालों में उत्साह है तो वहीं हारने वालों के बीच चर्चा है कि आखिर हार की जिम्मेदारी कौन लेगा?
ताजा खबरें
About The Author
