Basti Nagar Palika Chunav 2023: बस्ती नगर पालिका में मिली हार पर खामोश रहे सांसद हरीश द्विवेदी, जानें- क्या कहा?
उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के परिणाम शनिवार को जारी हुए. बस्ती की बात करें तो यहां परिणाम मिले जुले रहे. हालांकि भारतीय जनता पार्टी के लिए बहुत उत्साही नहीं माने जा रहे हैं. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में चार विधानसभा सीटों पर बीजेपी को मिली हार का असर, नगर निकाय के चुनाव में भी दिखा. रुधौली में सपा के धीरसेन निषाद, कप्तानगंज में सपा के चंद्रप्रकाश और हर्रैया में कुंवर कौशलेन्द्र प्रताप सिंह ने जीत दर्ज की. हर्रैया में तो विधायक अजय सिंह के सारे दांव फेल हो गए.
वहीं अब इन नतीजों पर सांसद हरीश द्विवेदी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री ने प्रतिक्रिया दी है. फेसबुक पर एक पोस्ट में सांसद ने नगर पंचायतों में मिली जीत का तो जिक्र किया लेकिन नगर पालिका अध्यक्ष पद पर मिली हार को लेकर खामोश रहे.
सांसद ने लिखा- उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में हुई विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व की जीत है. बस्ती में नगर पंचायत गायघाट से सुनील कुमार उर्फ छोटू ,बनकटी से उर्मिला देवी , नगर पंचायत गनेशपुर से सोनमती चौधरी,नगर पंचायत बभनान से प्रबल मलानी , नगर पंचायत नगर बाजार से नीलम सिंह सभी सम्मानित सभासदों को एवं उत्तर प्रदेश के समस्त विजयी प्रत्याशियों एवं कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.
सांसद की इस प्रतिक्रिया पर एक ओर जहां जीत दर्ज करने वालों में उत्साह है तो वहीं हारने वालों के बीच चर्चा है कि आखिर हार की जिम्मेदारी कौन लेगा?