UP Nikay Chunav 2023: बस्ती की इन 9 नगर पंचायतों के आरक्षण की सूची जारी, यहां देखें पूरी लिस्ट
Munderwa, Bankati, Nagar Bazar और कप्तानगंज की नगर पंचायतों के आरक्षण पर हुआ फैसला

इसके अलावा कप्तानगंज नगर पंचायत अनारक्षित, हर्रैया नगर पंचायत अनारक्षित, गणेशपुर नगर पंचायत पिछड़ा वर्ग महिला और बभनान बाजार नगर पंचायत को अनारक्षित के लिए आरक्षित किया गया है.
उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को नगर निकायों के आरक्षण की नई सूची जारी की है. इस सूची में नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के आरक्षण का एलान हुआ है. सरकार की ओर से गुरुवार को 761 निकाय के लिए सीटों का आरक्षण जारी किया गया है.
एक अधिसूचना के अनुसार अब बस्ती नगर पालिका अध्यक्ष के पद का आरक्षण महिला होगा. वहीं संतकबीनगर में अनारक्षित, सिद्धार्थनगर अनारक्षित और बांसी पिछड़ावर्ग महिला के लिए आरक्षित किया गया है.
हालांकि पार्षदों की सीटों के आरक्षण में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ओबीसी आयोग की रिपोर्ट के आधार पर ये आरक्षण तय किया गया है.
इसमें 17 नगर निगम के मेयर, 200 नगर पालिका अध्यक्षों और 544 नगर पंचायत अध्यक्षों की सीटों पर आरक्षण का नए सिरे से एलान होगा.
नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा है कि नगर निगम की सीटो में 6 सीटों में परिवर्तन हुए हैं. Obc के लिए 205 सीटें पहले भी थी और अभी भी हैं.
ताजा खबरें
About The Author
