UP Board Results Basti Toppers Mark Sheet: बस्ती के चार बच्चों में 10वीं 12वीं के रिजल्ट में बनाई जगह, देखें उनकी मार्कशीट

UP Board Toppers Marksheet

UP Board Results Basti Toppers Mark Sheet: बस्ती के चार बच्चों में 10वीं 12वीं के रिजल्ट में बनाई जगह, देखें उनकी मार्कशीट
up board result basti toppers marksheet

UP Board ने शनिवार को 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी किए. इसमें बस्ती के चार बच्चों ने अपनी जगह बनाई है. रिजल्ट में बताया गया कि दसवीं क्लास में 89.55 फीसदी स्टूडेंट पास हुए. वहीं बारहवीं क्लास में  82.60 प्रतिशत छात्र पास हुए ,

×
हाईस्कूल की बात करें तो  खुशी त्रिपाठी को हिन्दी में 97, अंग्रेजी में 97, गणित में 97, साइंस में 97, सोशल साइंस में 97 और ड्रॉइंग में 98 अंकल मिले हैं.

वहीं नुपूर को हिन्दी में 97, अंग्रेजी में 96, मैथ्स में 98, साइंसमें 97, सोशल साइंस में 97 और ड्रॉइंग में 96 नंबर मिले हैं. नुपूर की ऑल यूपी रैंक 10वीं और खुशी की 8वीं है.

इंटर की परीक्षा में बस्ती के दीपक को हिन्दी में 96, अंग्रेजी में 96, फिजिक्स में 97, केमेस्ट्री में 95 और बायोलॉजी में 96 नंबर मिले हैं.

दूसरी ओर जया पाठक को हिन्दी में 96, अंग्रेजी में 93, फिजिक्स में 97, केमेस्ट्री में 97 और बायोलॉजी में 97 नंबर मिले हैं.

इंटरमीडिएट की मेरिट में जया और दीपक यूपी में 10वें रैंक पर हैं.

> हाईस्कूल के समस्त परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 89.55 है.
> 29,35,353 संस्थागत्, 11,982 व्यक्तिगत् कुल 29,47,335 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए.
➤ 27,38,999 संस्थागत् तथा 10,365 व्यक्तिगत् कुल 27,49,364 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए.
> सम्मिलित परीक्षार्थियों में से 14,39,243 बालक तथा 13,10,121 बालिकायें हैं.
> 24,55,041 संस्थागत् तथा 6,985 व्यक्तिगत् कुल 24,62,026 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए.
> संस्थागत् परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 89.63 तथा व्यक्तिगत् का उत्तीर्ण प्रतिशत 67.39 है.
> कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में 12,38,422 बालक तथा 12,23,604 बालिकायें हैं.
> बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.05 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.40 है.
> सम्पूर्ण परीक्षार्थियों में बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत बालकों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 7.35 अधिक है.
> संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 22.24 अधिक है.
> हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 94802 परीक्षकों द्वारा सम्पन्न किया गया .
> आंशिक विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु विनियम के अन्तर्गत 4208 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं.
> वर्ष 2023 की तुलना में-
* हाईस्कूल के कुल परीक्षार्थियों की संख्या में 1,69,119 की कमी हुयी हैं.

यहां पढ़ें इण्टरमीडिएट परीक्षाफल विश्लेषण
> इण्टरमीडिएट परीक्षा के समस्त परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 82.60 है.
> 24,25,426 संस्थागत् 15,25,581 व्यक्त्तिगत् कुल 25,78,007 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए. संस्थागत् तथा 1,35,920 व्यक्तिगत् कुल 24,52,830 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए.
> 23,16,910 > सम्मिलित परीक्षार्थियों में 13,41,356 बालक तथा 11,11,474 बालिकायें हैं.
> 19,08,647 संस्थागत् तथा 1,17,420 व्यक्तिगत् कुल 20,26,067 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए. > संस्थागत् परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 82.38 तथा व्यक्तिगत् परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत
86.39 है.
> कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में 10,43,289 बालक तथा 9,82,778 बालिकायें हैं. > बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 77.78 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 88.42 है.
> सम्पूर्ण परीक्षार्थियों में बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत बालकों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 10.64 अधिक है.
> संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 4.01 कम 12
< > इण्टरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 52,295 परीक्षकों द्वारा सम्पन्न किया गया. > इण्टरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षायें दिनांक 25 जनवरी, 2024 से 09 फरवरी, 2024 के मध्य
दो चरणों में कुल 15,547 परीक्षकों द्वारा सम्पादित करायी गयी. > आंशिक विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने हैंतु विनियम के अन्तर्गत 1,32,433 परीक्षार्थी पंजीकृत
हैं.

On

ताजा खबरें

यूपी के इस जिले में सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम, नाइट विजन एचडी कैमरों को शहर में लगाने की इजाजत
उत्तर प्रदेश में भूमि घोटाला, खेती की जमीन दिखा कर काट दिए प्लॉट, 600 करोड़ फंसे
उत्तर प्रदेश में 22 हजार वर्ग किलोमीटर का बनेगा नया प्राधिकरण, यह 7 जिले होंगे शामिल
यूपी में मुख्यमंत्री दिखा सकते मेट्रो को हरी झंडी,इन रूटों पर चलेगी अंडरग्राउन्ड मेट्रो
यूपी में 4 फिट ऊंचा बना दिया रामवन गमन पथ, इन 12 गाँव वालों की बढी परेशानी
यूपी में इन कर्मचारियों को अब इतना मिलेगा भत्ता, योगी सरकार को भेजा प्रस्ताव
UPSRTC इन रूटों पर चला रहा है हजारों बस, महाकुंभ जाने में नहीं होगी कोई दिक्कत
बस्ती में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा का आरोप, डीएम से कारवाई की मांग
2025-26 के लिए आठ लाख करोड़ रुपए का बजट पेश कर सकती है योगी सरकार, इन चीजों पर हो सकता है फोकस
Aaj Ka Rashifal 15 January 2025: कुंभ, कन्या, सिंह, मिथुन, मकर, तुला, कर्क, वृश्चिक, वृषभ,मीन, मेष, धनु का आज का राशिफल