यूपी के बस्ती के इस सड़क को मिला बजट, 2 करोड़ 32 लाख में सड़क की बदलेगी सूरत
Basti News
मालवीय रोड निर्माण की खबर सुनकर लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। 2.0 की योगी सरकार ने ये दावा कर रही है कि सरकार सड़क के निर्माण समेत अन्य सभी योजनाएं जनता तक पहुंचा रही है। सवा दो मिमी लंबी मालवीय रोड पर इतने गड्ढे हो गए थे कि इन पर वाहनों से चलना तो दूर पैदल चलना भी जोखिम भरा हो गया था। इस मार्ग को लेकर लोगों में काफी नाराजगी थी। काफी समय से इसके निर्माण की आवाज उठाई जा रही थी। बस्ती शहर के मालवीय रोड की सूरत अब बदलने वाली है। मंगलवार को बस्ती विकास प्राधिकरण में इसके लिए ई-निविदा खोली गई।
सुभाष तिराहे से नेहरू तिराहे तक मालवीय रोड का सुदृढीकरण एवं मरम्मत कार्य करने के लिए शासन से धन स्वीकृति न मिलने पर बस्ती विकास प्राधिकरण इसे अपने बजट से कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए दो करोड़ 32 लाख का बजट तैयार किया गया है, जिसमें जीएसटी भी शामिल है। धरोहर राशि 4.64 लाख है। धरोहर कम होने से यह माना जा रहा है कि आपसी सहमति में कोई भी ठीकेदार काम ले सकता है। सड़क के निविदा में महेंद्र सिंह, सत्य प्रकाश शुक्ला, मेसर्स केसराम और मेर्सस उर्मिला एंड संस शामिल हैं। इन्होंने खुले तौर पर ई-टेंडरिंग में दो से ढाई सौ पेज की पत्रावली लगाई है, जिसकी जांच में तीन-चार दिन का समय लग सकता है।एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान ने कहा कि तकनीकी बिड की पत्रावली का परीक्षण पूरा होने के बाद ही वित्तीय बिड की स्वीकृति दी जाएगी। वैसे बीडीए से कुल 14 कार्य स्वीकृत हैं, जिन पर ई-टेंडरिंग हुई है। कार्य आवंटन के बाद सड़क तीन महीने के अंदर सड़क बनानी होगी। प्राधिकरण के अध्यक्ष की स्वीकृति भी इस पर मिल गई है। शीघ्र ही इस सड़क के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू करा दी जाएगी।