यूपी के बस्ती के इन स्कूलों को सरकार के तरफ से मिलेंगे 2 करोड़ रुपए !
Basti News

शासन ने इसके लिए 9 ब्लॉकों से एक-एक स्कूलों का चयन तेजी हो रहा है। प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट स्कूल पीएमश्री योजना में शामिल किए जा रहे है। स्कूलों में अब कक्षा से लेकर शौचालय आदि तक सुविधाओं को चमकाया जाएगा।
यह जानकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार ने भी बताया कि नए वित्तीय वर्ष कैलेण्डर के अनुसार जिले के 9 स्कूलों की सूची पीएमश्री योजना के लिए आ चुकी है। अब पीएम श्री में सम्मिलित इन सभी स्कूलों को विकास और सुविधाओ की अपार भरमार के लिए दो-दो करोड़ रुपये मिलेंगे।
Read Below Advertisement
-(1)2.png)
बस्ती जनपद के 9 स्कूलों को पीएमश्री योजना में रखा गया है। जिसमें बस्ती सदर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मूड़घाट, गौर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मुसहा प्रथम, रामनगर ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय मझारी, दुबौलिया ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय फरसाहन, बनकटी ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय देवामी, परशुरामपुर ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय जगदीशपुर, रुधौली ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मझौवा कला द्वितीय, हर्रैया ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय पुरैना खास, विक्रमजोत ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय चयनित किये गये है।