बस्ती के हर्रैया में जबरदस्त खेल मुकाबले, 100–1500 मीटर दौड़ में दिखी बच्चों की धमाकेदार प्रतिभा

बस्ती के हर्रैया में जबरदस्त खेल मुकाबले, 100–1500 मीटर दौड़ में दिखी बच्चों की धमाकेदार प्रतिभा
बस्ती के हर्रैया में जबरदस्त खेल मुकाबले, 100–1500 मीटर दौड़ में दिखी बच्चों की धमाकेदार प्रतिभा

युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन सोमवार को जूनियर हाईस्कूल हर्रैया के परिसर में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक अजय सिंह ने  800 मीटर सीनियर बालक वर्ग दौड़ को हरी झंडी दिखाकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया।

खेल प्रतियोगिता के आयोजक जिला युवा कल्याण अधिकारी राम प्रताप सिंह और क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी कीर्ति उपाध्याय के नेतृत्व में अतिथियों का स्वागत किया गया। प्रतियोगिता में हजारों की संख्या में खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। बालक और बालिका दोनों वर्गों में जूनियर, सब जूनियर और सीनियर वर्ग में एथलेटिक्स, वालीबॉल, कबड्डी, कुश्ती, भारोत्तोलन, बैटमिंटन, फुटबॉल, जूडो आदि विभिन्न प्रकार के खेल कराए गए।

प्रतियोगिता के खिलाड़ियों और उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवा खिलाड़ियों में खेल भावना, खेल के प्रति उत्साह, अनुशासन, टीम भावना, स्वास्थ्य जागरूकता व ग्रामीण अंचलों की खेल प्रतिभाओं को सामने लाना और उन्हें प्रोत्साहित करना है।

बस्ती के अभय पटेल ‘सिल्लो’ बसपा में शामिल, प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में ली सदस्यता यह भी पढ़ें: बस्ती के अभय पटेल ‘सिल्लो’ बसपा में शामिल, प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में ली सदस्यता

कहा कि खेलकूद को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया। प्रतियोगिता में सब जूनियर बालक 100 मीटर दौड़ में यूपीएस चोरखरी के दिलशाद अली प्रथम, एनआईसी हर्रैया के विजय कुमार द्वितीय तथा सब जूनियर बालिका वर्ग 100 मीटर में हरिओम चौधरी स्कूल की अनुष्का यादव प्रथम और एनआईसी हर्रैया की प्रिया द्वितीय स्थान पर रहीं। जूनियर बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में एसएस स्पोर्ट एकेडमी कप्तानगंज के अवधेश प्रथम, अशोक इण्टर कॉलेज छावनी के इंद्रजीत द्वितीय तथा जूनियर बालिका वर्ग 100 मीटर में बिहरा इण्टर कॉलेज की संजनी प्रथम और यूपीएस महुआपार की अर्पिता द्वितीय स्थान पर रहीं। सब जूनियर बालक वर्ग 200 मीटर में यूपीएस चोरखरी के साहिर अली और दिलशाद क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान पर रहे। जूनियर बालक वर्ग 800 मीटर दौड़ में एसएस स्पोर्ट एकेडमी के मोहित प्रथम, जूनियर बालिका वर्ग 800 मीटर दौड़ में गोरथनिया की रुचि चौहान प्रथम स्थान पर रहीं। सीनियर बालिक वर्ग 1500 मीटर दौड़ में एनआईसी हर्रैया के अर्जुन प्रथम तथा कोदई के श्याम द्वितीय स्थान पर रहे।

बस्ती के बहादुरपुर ब्लॉक में एसआईआर पर जागरूकता कार्यक्रम, 11 दिसंबर तक मौका यह भी पढ़ें: बस्ती के बहादुरपुर ब्लॉक में एसआईआर पर जागरूकता कार्यक्रम, 11 दिसंबर तक मौका

सीनियर बालक वर्ग वालीबॉल में शंभूपुर, जूनियर बालक वर्ग वालीबॉल में श्रीपतपुर, जूनियर बालिका वर्ग वालीबॉल में एनआईसी हर्रैया, सब जूनियर बालक वर्ग में एनआईसी हर्रैया विजेता रहे। खेल प्रतियोगिता को संपन्न कराने में खेल शिक्षक अमरनाथ मौर्य, दीपक सिंह, राजकुमार, संजीव, अखिलेश, कपिलदेव, मनोज राय, हरी सिंह, जगरनाथ यादव, रमा शंकर, सुरेन्द्र शुक्ल, हरीश सिंह, डॉ योगेश शुक्ल, भीम प्रकाश आदि शामिल रहे। प्रतियोगिता का संचालन वेद प्रकाश द्विवेदी ने किया।

बस्ती की DM कृत्तिका ज्योत्स्ना ने हरी झंडी दिखाकर निकाली एड्स जागरूकता रैली, सैकड़ों छात्र हुए शामिल यह भी पढ़ें: बस्ती की DM कृत्तिका ज्योत्स्ना ने हरी झंडी दिखाकर निकाली एड्स जागरूकता रैली, सैकड़ों छात्र हुए शामिल

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि सरोज बाबा, अमरनाथ सिंह, अखिलेश सिंह, प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह, नायब तहसीलदार शौकत अली, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष रवीश कुमार मिश्र, मुन्ना सिंह, भरत सिंह, निर्मल सिंह सहित हजारों की संख्या में खिलाड़ी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti