बस्ती के मालवीय रोड पर खुला कुमार स्वीट्स का नया प्रतिष्ठान, 1984 से चला आ रहा है ग्राहकों का भरोसा

बस्ती के मालवीय रोड पर खुला कुमार स्वीट्स का नया प्रतिष्ठान, 1984 से चला आ रहा है ग्राहकों का भरोसा
बस्ती के मालवीय रोड पर खुला कुमार स्वीट्स का नया प्रतिष्ठान, 1984 से चला आ रहा है ग्राहकों का भरोसा
विजयादशमी के दिन कुमार स्वीट्स के तीसरे प्रतिष्ठान का मालवीय रोड पर उद्घाटन मंत्रोच्चार एवं        विधि विधान से सम्पन्न हुआ। कुमार स्वीट्स एण्ड रेस्टोरेण्ट के राजन कुमार की माता सुन्दरी देवी और पिता सुरेश चन्द गुप्ता ने किया।
 
उद्घाटन अवसर पर  पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अरविन्द पाल, नगर पंचायत अध्यक्ष  प्रतिनिधि राना दिनेश प्रताप सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश शुक्ल, राम आधार पाल सहित शहर के अनेक विशिष्टजन और विभिन्न राजनीतिक दलों के जन प्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के लोग शामिल रहे।

 प्रोपराइटर गौरव कुमार ने बताया वर्ष 1984 उनके दादा-दादी ने  कुमार कुल्फी के नाम से दूकान स्थापित किया और काफी परिश्रम से ग्राहकों का भरोसा जीता, इसी का परिणाम है कि प्रतिष्ठान निरन्तर प्रगति की ओर है। बताया कि कुमार स्वीट्स में  स्वाद और गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखा जाता है ,एक ही सिद्धान्त ही कि कोई लापरवाही न हो जिससे ग्राहकों का विश्वास बना रहे।

भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश शुक्ला ने कहा बस्ती में जब कोई अच्छी दुकान नही थी तो सुरेश चन्द्र गुप्ता की सबसे पुरानी दुकान कुमार स्वीट्स गांधी नगर में थी। आज इनके नए प्रतिष्ठान पर ब्रेकफास्ट लंच डिनर की अच्छी व्यवस्था है।

राजन गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत करते हुये कहा  बस्ती की जनता ने जो प्यार एवं आशीर्वाद दिया है उसके लिए हमेशा ऋणी रहेंगे।  मिठाई, नाश्ता भोजन जो भी मिलेगा उसमे शत प्रतिशत शुद्धता मिलेगी।
 
 
 
On

About The Author