नाई समाज का हित सपा में ही सुरक्षित-संजय विद्यार्थी
कहा कि कोरोना संकट काल में नाई सविता समाज को सर्वाधिक मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. समाजवादियों ने यथा संभव उनकी मदद किया.
सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ ने कहा कि सर्व समाज के लोग सत्ता और व्यवस्था परिवर्तन का मन बना चुके हैं. भाजपा के मंसूबे सफल नहीं हो पायेंगे. सभी समाजों का हित सपा में ही सुरक्षित है.
सम्मेलन में मुख्य रूप से डा. कैलाश चन्द्र शर्मा, संत जी, सोनू शर्मा, रविश ठाकुर, डा. शत्रुघ्न ठाकुर, मनीष शर्मा, कुलदीप शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, दुर्गा ठाकुर, कृष्ण मुरारी शर्मा, बाल गोविन्द शर्मा, इं. अभिषेक शर्मा के साथ ही सपा के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे.
ताजा खबरें
About The Author
भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है