यूपी के बस्ती में शिक्षकों ने डीएम को सौंपा 29 सूत्रीय ज्ञापनः समस्याओं के निस्तारण की मांग

Basti News

यूपी के बस्ती में शिक्षकों ने डीएम को सौंपा 29 सूत्रीय ज्ञापनः समस्याओं के निस्तारण की मांग
यूपी के बस्ती में शिक्षकों ने डीएम को सौंपा 29 सूत्रीय ज्ञापन

बुधवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल के नेतृत्व में संघ पदाधिकारियों और शिक्षकों के प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी रबीश गुप्ता को 29 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि स्थानीय समस्याओं का प्रभावी निस्तारण कराया जाय।
डीएम को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि कक्षा-1 एवं कक्षा-2 की कोई भी पुस्तक अभी तक बच्चों को विभाग द्वारा नहीं उपलब्ध कराया गया तथा अन्य कक्षाओं की सभी किताबें नहीं प्राप्त कराया गया,

जिससे बच्चों के पठन-पाठन में बाधा उत्पन्न हो रही है। शीघ्र पुस्तकों को उपलब्ध कराया जाय। विभागीय पोर्टल पर फीड होने के बाद अभी तक जनपद के लगभग 63000 बच्चों को ड्रेस, जूता, बेग की धनराशि नहीं भेजी गयी। यही नहीं जनपद के अधिकतर बी०आर०सी० पर विभाग द्वारा लगाये गये आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूरी तरह ठप है, मशीनें खराब है, अनेक विद्यालयों के हैण्ड पम्प खराब हैं या दूषित जल दे रहे हैं। इनकी मरम्मत कराया जाय। विद्यालयों के शिक्षक अपने विद्यालय के बच्चों को लेकर बी०आर०सी० पर आते हैं और मशीन न चल पाने के कारण आधार नहीं बनता और वापस चले जाते हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी में इन नायब तहसीलदारों को मिला प्रमोशन, देखें पूरी लिस्ट

अनेक शिक्षक दूर-दूर दूसरे विकास क्षेत्रों में बच्चों को लेकर अपने किराये के संसाधन से आधार कार्ड बनवाने जाते हैं। आधार कार्ड न बन पाने के कारण बच्चों का डी०बी०टी० आदि कार्य नहीं हो पा रहा है। मांग किया गया कि जनपद में शिक्षकों का समायोजन वर्तमान छात्र संख्या के आधार पर किया जाय।

यह भी पढ़ें: यूपी में इस लिंक रोड का बदला अलाइनमेंट, दुकानदारों ने जमीन देने से किया मना

पदोन्नति प्रकिया शुरू कराया जाय। अकारण शिक्षकों को प्रताडित किया जाता है। इस पर रोक लगाया जाय।
ज्ञापन सौंपने वालों में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला कोषाध्यक्ष अभय सिंह यादव शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक बदलाव: 37 नायब तहसीलदार बने तहसीलदार, 8 सचिवालय अधिकारियों को मिला प्रमोशन

On