Basti: आशाओं का लंबित भुगतान समयबद्ध तरीके से नियमानुसार कराने के कड़े निर्देश जारी

Leading Hindi News Website
On
बैठक में जिलाधिकारी ने पाया कि आभा आईडी स्टेटस रिपोर्ट में ब्लाक दुबौलिया, हर्रैया, बनकटी, सल्टौआ, भानुपर की प्रगति खराब है. इस पर उन्होने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यह रवैया ठीक नही है, अपेक्षित प्रगति करना सुनिश्चित करें. आयुष्मान आरोगय मंदिरों पर तैनात सीएचओ द्वारा की गयी टेली कन्सलटेशन पोर्टल की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि इसमें अपेक्षित सुधार की जरूरत है.
बैठक का संचालन डीपीएम राकेश पाण्डेय ने किया. इसमें सीडीओ सार्थक अग्रवाल, सीएमओ डा. राजीव निगम, एसीएमओ डा. ए.के. गुप्ता, डीडीओ अजय सिंह, पीडी राजेश कुमार, सीएमएस महिला डा. अनिल कुमार, आयूष नोडल डा. वी.के. वर्मा, समस्त बीडीओ व सीडीपीओ तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें.
On
ताजा खबरें
About The Author
