सपा नेताओं ने किया राष्ट्रीय सचिव अखिलेश कटियार का स्वागत

सपा नेताओं ने किया राष्ट्रीय सचिव अखिलेश कटियार का स्वागत
Bhartiya Basti

बस्ती . समाजवादी पार्टी अनुसूचित जन जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अमित गौड़ ने शुक्रवार को सपा के राष्ट्रीय सचिव अखिलेश कटियार का बड़े बन के निकट स्वागत किया. वे पार्टी कार्य से गोरखपुर जा रहे थे. अमित गौड़ ने उन्हें पार्टी के सांगठनिक स्थितियों एवं जनता के बीच किये जा रहे कार्यों की जानकारी दिया.

राष्ट्रीय सचिव अखिलेश कटियार ने पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं से वार्ता करते हुये कहा कि बूथ स्तर पर सांगठनिक मजबूती बहुत आवश्यक है. कहा कि बूथ स्तर की समीक्षा कर यह भी देख लिया जाय कि यदि किसी का नाम मतदाता सूची में न हो तो उसे जोड़वाने में पार्टी कार्यकर्ता सहयोग करें. कहा कि समूचे प्रदेश में सपा के पक्ष में जनता की लहर चल रही है. लोग भाजपा जैसी झूठ बोलने वाले साम्प्रदायिक दल और सरकार से मुक्ति पाना चाहते हैं. ऐसे में कार्यकर्ताओं को जन मानस से लगातार संवाद बनाये रखना होगा.

स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से राम प्रकाश चौधरी, राज आर्य, हेमन्त चौधरी, प्रशान्त यादव, डा. फारूक उबैदुल्लाह, हनुमान गौड़, गिरिजाशंकर गौड़, राधेश्याम कन्नौजिया, दीपक गौड़,, रोेहित, राजन आदि शामिल रहे.

बस्ती में 10 करोड़ की 47 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास यह भी पढ़ें: बस्ती में 10 करोड़ की 47 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है