सपा नेताओं ने किया राष्ट्रीय सचिव अखिलेश कटियार का स्वागत

Leading Hindi News Website
On
राष्ट्रीय सचिव अखिलेश कटियार ने पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं से वार्ता करते हुये कहा कि बूथ स्तर पर सांगठनिक मजबूती बहुत आवश्यक है. कहा कि बूथ स्तर की समीक्षा कर यह भी देख लिया जाय कि यदि किसी का नाम मतदाता सूची में न हो तो उसे जोड़वाने में पार्टी कार्यकर्ता सहयोग करें. कहा कि समूचे प्रदेश में सपा के पक्ष में जनता की लहर चल रही है. लोग भाजपा जैसी झूठ बोलने वाले साम्प्रदायिक दल और सरकार से मुक्ति पाना चाहते हैं. ऐसे में कार्यकर्ताओं को जन मानस से लगातार संवाद बनाये रखना होगा.
स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से राम प्रकाश चौधरी, राज आर्य, हेमन्त चौधरी, प्रशान्त यादव, डा. फारूक उबैदुल्लाह, हनुमान गौड़, गिरिजाशंकर गौड़, राधेश्याम कन्नौजिया, दीपक गौड़,, रोेहित, राजन आदि शामिल रहे.
On
ताजा खबरें
About The Author
