एसपी आशीष ने किया लालगंज थाने का निरीक्षण, बोले- स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत पर सीनियर को दें जानकारी
Basti Police News: महिलाओं एवं बालिकाओं के शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देश
पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा विवेचनाओं को समय से निस्तारित करने के लिए साप्ताहिक अभियान चलाकर लंबित विवेचनाओं को समय से निस्तारण करने हेतु थानाध्यक्ष लालगंज व विवेचकं को निर्देशित किया गया व थाना प्रांगण मे काफी संख्या में खड़े वाहन पाये गये जिसके सम्बन्ध में थानाध्यक्ष लालगंज द्वारा बताया गया कि खड़े वाहन विभिन्न मुकदमा, लावारिश दाखिल, एक्सीडेन्ट व आर0टी0ओ0 द्वारा दाखिल वाहन है जिसके सम्बन्ध में वाहनों का निस्तारण नियमानुसार करने हेतु निर्देशित किया गया.
पुलिस अधीक्षक द्वारा सैनिक सम्मेलन किया गया जिसमें उपस्थित समस्त अधिकारी / कर्मचारी को ड्यूटी के दौरान थ्री-लेयर मास्क धारण करने, ग्लब्स लगाने, समय-समय पर हैण्डवॉस/साबुन से हाथ धोने व हाथों को सेनेटाइज करते रहने के लिए निर्देशित किया गया तथा थाने पर आने वाले आगन्तुकों के साथ अच्छा/मानवीय व्यवहार किया जाए। पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा समस्त पुलिसकर्मियों को बताया गया कि यदि उनमें में से किसी को भी स्वास्थ्य सम्बन्धित समस्या होती है तो तत्काल अपने उच्च अधिकारी को अपने स्वास्थ्य के बारे में बतायें जिससे समय रहते सभी का ईलाज हो सके.
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाध्यक्ष लालगंज को निर्देशित किया गया कि गणना के समय सभी अधिकारियों/ कर्मचारी का तापमान थर्मामीटर से व ऑक्सीजन लेबल नियमित रुप से चेक किया जाए तथा थाने में आने वाले आगंतुकों के साथ शालीनतापूर्वक/ सद्व्यवहार/ सदाचार/ विनम्र व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया तथा थाने पर महिला हेल्पडेस्क का निरीक्षण किया गया एवं महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं स्वावलम्बन के लिए ‘मिशन शक्ति’’ जागरुकता अभियान के तहत शिक्षण संस्थानों सहित अन्य महिलाओं से सम्बन्धित स्थलों पर जाकर व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करते हुए मनचलों एवं शोहदों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए महिलाओं एवं बालिकाओं के शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया
ताजा खबरें
About The Author
भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है