सामाजिक कार्यकर्ता गौहर ने शुरू किया पेड़ों को बचाने का अभियान

सामाजिक कार्यकर्ता गौहर ने शुरू किया पेड़ों को बचाने का अभियान
216

बस्ती . गर्मी में पौधे और वृक्ष सूखने न पाये इस उद्देश्य से रविवार को सामाजिक कार्यकर्ता गौहर अली के संयोजन में जिलाधिकारी कार्यालय के परिसर के निकट लगे पौधों का कटाई छटाई निराई गुड़ाई किया गया. कुछ ट्री गार्ड!गाड़ी के द्वारा टेढ़ी हो गई थी, उनको भी सीधा किया गया.

पौधरोपण अभियान चलाने वाले गौहर अली ने कहा कि हम लोग पौधा लगाकर भूल नहीं जाते हैं बल्कि इनका हमेशा देखभाल करते रहते हैं जिससे वह लोगों के काम आ सके, पौधों के द्वारा ही हमें ऑक्सीजन, छाया और और लकड़ी मिलती है. हम लोगों इस मानसून में प्रत्येक परिवार को े कम से कम 2 पौधा तो जरूर ही लगाना चाहिए . तभी हम आने वाले पीढ़ियों को स्वस्थ रख पाएंगे. लगाए हुए पौधे आपको हमेशा ऑक्सीजन लकड़ी फल और छाया देते रहेंगे.
पौधों की कटाई, छटाई निराई गुड़ाई में अशोक कुमार सिंह, पं. सुनील कुमार भट्ट, राहुल, फैसल, शत्रुघ्न आदि ने योगदान दिया.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti