सामाजिक कार्यकर्ता गौहर ने शुरू किया पेड़ों को बचाने का अभियान
Leading Hindi News Website
On
बस्ती . गर्मी में पौधे और वृक्ष सूखने न पाये इस उद्देश्य से रविवार को सामाजिक कार्यकर्ता गौहर अली के संयोजन में जिलाधिकारी कार्यालय के परिसर के निकट लगे पौधों का कटाई छटाई निराई गुड़ाई किया गया. कुछ ट्री गार्ड!गाड़ी के द्वारा टेढ़ी हो गई थी, उनको भी सीधा किया गया.
पौधों की कटाई, छटाई निराई गुड़ाई में अशोक कुमार सिंह, पं. सुनील कुमार भट्ट, राहुल, फैसल, शत्रुघ्न आदि ने योगदान दिया.
On