स्नातक संघ के पदाधिकारी घोषित

Leading Hindi News Website
On
बस्ती. अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ उत्तर प्रदेश के संगठन के विस्तार के क्रम में स्नातक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष सिंह के निर्देश पर संघ के बस्ती के जिलाध्यक्ष बैजनाथ मिश्र ने सामूहिक नियुक्ति पत्र जारी कर जनपद के दस ब्लाकों के अध्यक्ष मनोनीत किया है. इस आशय की जानकारी बुधवार को संगठन के मीडिया प्रभारी अनूप कुमार मिश्र ने दी है.
बृजबासी लाल शुक्ल (बस्ती सदर), नरेंद्र दुबे (रुधौली), रमेश चंद्र त्रिपाठी (सलटौआ), रमजान अली(साउघाट), डॉ रणविजय सिंह(कप्तानगंज), राम रतन (हरैया), डॉ जितेंद्र मौर्य(विक्रमजोत),संतोष पाल (कुदरहा), सूर्यभान उपाध्याय(बहादुरपुर), पवन कुमार शुक्ल (गौर) का ब्लाक अध्यक्ष मनोनीत किया गया है.
On
ताजा खबरें
About The Author
