बस्ती पुलिस की शान बनीं शीतल चतुर्वेदी, अखिल भारतीय पुलिस जूडो में फिर जीता गोल्ड

बस्ती पुलिस की शान बनीं शीतल चतुर्वेदी, अखिल भारतीय पुलिस जूडो में फिर जीता गोल्ड
बस्ती पुलिस की शान बनीं शीतल चतुर्वेदी, अखिल भारतीय पुलिस जूडो में फिर जीता गोल्ड

  पुलिस लाइन बस्ती में तैनात महिला आरक्षी शीतल चतुर्वेदी ने अपनी असाधारण प्रतिभा, कठिन परिश्रम और समर्पण के बल पर राष्ट्रीय स्तर की पुलिस जूडो क्लस्टर प्रतियोगिताओं में लगातार दो स्वर्ण पदक जीतकर बस्ती पुलिस का नाम रोशन किया है. पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने शीतल चतुर्वेदी की सफलता पर उनका उत्साहवर्धन किया. कहा कि यह जीत उनके अनुशासन व खेल के प्रति जुनून का प्रतीक है.

2019 बैच की  महिला पुलिस कर्मी शीतल चतुर्वेदी लखीमपुर खीरी जनपद की निवासिनी हैं, उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. महिला आरक्षी शीतल चतुर्वेदी ने असम में आयोजित नौवीं अखिल भारतीय पुलिस जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता 2024-25 में पहला स्वर्ण पदक जीता था. 45 किलोग्राम भारवर्ग में उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अर्जित किया था.

इसके बाद 10वीं अखिल भारतीय पुलिस जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता 2025-26 में, जो आठ से 16 स्वर्ण पदक के साथ बस्ती की महिला आरक्षी शीतल चतुर्वेदी  अक्टूबर 2025 तक शेर-ए-कश्मीर इंडोर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित की गई थी, उसमें उन्होंने आंध्र प्रदेश की खिलाड़ी कल्पना कुमारी को हराकर 45 किग्रा भारवर्ग में फिर स्वर्ण पदक प्रप्त किया.
उनकी जीत पर पुलिस अधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत उनके अनुशासन व खेल के प्रति जुनून का प्रतीक है. गोरखपुर जोन के प्रभारी   उपनिरीक्षक  कोलाहल  यादव  का  के साथ ही अनेक पुलिस कर्मियों ने  महिला आरक्षी शीतल चतुर्वेदी की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त किया है. 

बस्ती में बैनामे के बावजूद अवैध निर्माण का आरोप, डीएम से कार्रवाई की मांग यह भी पढ़ें: बस्ती में बैनामे के बावजूद अवैध निर्माण का आरोप, डीएम से कार्रवाई की मांग

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है