बस्ती में बैनामे के बावजूद अवैध निर्माण का आरोप, डीएम से कार्रवाई की मांग

बस्ती में बैनामे के बावजूद अवैध निर्माण का आरोप, डीएम से कार्रवाई की मांग
बस्ती में बैनामे के बावजूद अवैध निर्माण का आरोप, डीएम से कार्रवाई की मांग
सिद्धार्थनगर जनपद के बांसी तहसील क्षेत्र के घोसियारी निवासी शिवकुमार पुत्र गौरी ने जिलाधिकारी को पत्र देकर अपने बस्ती जनपद के  भानपुर तहसील क्षेत्र के  उकड़ा की बैनामाशुदा जमीन पर अवैध निर्माण रोकने की मांग किया है.

 पत्र में शिवकुमार ने कहा है कि उसने रामतौल पुत्र रामदेव से गाटा सं0 423क रक्बा 0.033हे0 में से 11 एअर बैनामा लिया है. इस भूमि पर सीमा सिंह के पति सुजीत कुमार सिंह पुत्र ईनल सिंह द्वारा अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है. इसे रोकवाया जाय.
 
डीएम को दिये पत्र में शिवकुमार ने कहा है कि उसके बैनामे की जमीन के उत्तर तरफ सीमा सिंह पत्नी सुजीत कुमार सिंह व दक्षिण तरफ सूरसती का मकान है सीमा सिंह व सूरसती अपने पूरे जमीन पर मकान बनाकर काबिज है. उनकी  भूमि पर अभी कोई निर्माण नहीं किया गया है. उनके  बैनामे की भूमि पर सीमा सिंह के पति सुजीत कुमार सिंह पुत्र ईनल सिंह द्वारा अवैध रूप से कब्जा करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. वह अपने जमीन की नाप जोख कराना चाह रहा था, किन्तु उप जिलाधिकारी  द्वारा नाप जोख कराने से मना कर दिया गया है.
 
ऐसी सूरत में उसने डीएम से मांग किया है कि उसकी और  सीमा सिंह व सूरसती देवी के बैनामे के हिसाब से कब्जे की रिपोर्ट राजस्व निरीक्षक व लेखपाल से मंगाकर मौके की स्थिति स्पष्ट कराकर उनकेे बैनामे की भूमि से  अवैध निर्माण रोकवाय जाय. 
 
 
On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है