शनि मद्धेशिया- उपाध्यक्ष, प्रिंस चौधरी नगर मंत्री मनोनीत
Leading Hindi News Website
On

बस्ती. बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की नगर इकाई का विस्तार करते हुये जिलाध्यक्ष अर्जित कसौधन ने शनि मद्धेशिया को उपाध्यक्ष तथा प्रिंस चौधरी को नगर मंत्री मनोनीत किया है. जिलाध्यक्ष ने नये पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपते हुये कहा कि व्यापारी बन्धुओं की समस्या के निस्तारण के लिये हर संभव प्रयास करना ही संगठन का उद्देश्य है. इसलिये व्यपापारियों की समस्याओं को लेकर गंभीर रहना होगा और उन्हे समय समय पर उचित फोरम पर उठाना होगा. अखिलेशराज, शुभम गुप्ता, ऋषभ गुप्ता, अमन जायसवाल, शिवा सिंह कसेरा, संजय अग्रहरि, धर्मेन्द्र चौरसिया, संदीप गुप्ता आदि ने बधाइयां दी हैं.
On