सरोज सिंह बनीं स्काउट गाइड की आजीवन सदस्य

बस्ती.सरोज सिंह ने उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड दौलतराम स्काउट भवन बस्ती और उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड प्रादेशिक मुख्यालय लखनऊ की आजीवन सदस्यता ग्रहण किया. यह जानकारी जिला सचिव डॉ. हरेन्द्र सिंह ने देते हुए बताया कि स्काउटिंग एक मिशन है,
प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉ. प्रभात कुमार,संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी,उप शिक्षा निदेशक ओम प्रकाश मिश्र,जिला विद्यालय निरीक्षक दलसिंगार यादव,स्काउट कमिश्नर शिव बहादुर सिंह,गाइड कमिश्नर नीलम सिंह,जिला सचिव डॉ. हरेन्द्र प्रताप सिंह,जिला कोषाध्यक्ष विद्याधर वर्मा,सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर सुरेश प्रसाद तिवारी,जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सत्या पाण्डेय,जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह,जिला संगठन कमिश्नर अमित शुक्ल,जिला संस्था के विधि सलाहकार एडवोकेट प्रभाकर मिश्रा सहित अनेक लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है.