बंगरिया का बहुचर्चित मामला: आज की बैठक में भी नहीं हुआ कोई काम, उच्चाधिकारियों को भेजी जानकारी

Leading Hindi News Website
On
बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में विकासखंड सल्टौआ के ग्रामसभा बंगरिया में आज पूर्व सूचना के अनुसार दिन में 12:00 बजे ग्राम पंचायत अधिकारी अजय कुमार चौधरी, ग्राम प्रधान और ग्राम सभा के सदस्य उपस्थित हुए. पूर्व की भांति पिछली कार्रवाई पढ़कर सुनाई गई. ग्राम पंचायत अधिकारी अजय कुमार ने सभी सदस्यों का अभिवादन किया और बैठक संपन्न कराने हेतु संगठनात्मक कार्रवाई करने को कहा. इस दौरान कार्यवाही लिखी गयी और सभी सदस्यों को हस्ताक्षर के लिए कहा गया जिस पर किसी सदस्य ने अपनी सहमति नहीं जताई. सभी हस्ताक्षर करने से मना कर दिया.
बैठक में सभी सदस्यों ने एकजुट होकर बैठक का बहिष्कार करते हुए हस्ताक्षर नहीं किए. ऐसे में स्थिति जस की तस बनी हुई है. इस बहुचर्चित प्रकरण पर जिले के अन्य ग्राम सभा व ब्लॉक के लोग अपनी निगाह बनाए हुए हैं.
ग्राम प्रधान को सहमति ना देने का कारण पूछने पर सभी सदस्यों ने दावा किया कि 'अभद्र व जातिसूचक शब्दों से संबोधित किया जा रहा है. गांव के विकास कार्य की तो बात दूर ग्राम प्रधान विवाद पैदा कर रहे हैं. ग्राम प्रधान के लोगों द्वारा जगह-जगह बैठक की चर्चा कर चैलेंज किया जाता है. ऐसी स्थिति में हम सभी सदस्यगण अपनी सहमति नहीं देंगे. शासन स्तर पर जो निर्णय होगा हमें मान्य होगा.' वहीं सभी की बात सुनने के बाद ग्राम पंचायत अधिकारी अजय चौधरी ने बैठक स्थगित कर दी और अग्रिम कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया.
On
ताजा खबरें
About The Author
