Akhand Kidnapping Case: अखंड कसौधन अपहरण मामले में अब तक खाली हाथ है पुलिस, बेचैन परिजनों से अधिकारियों ने की मुलाकात

Akhand Kidnapping Case: अखंड कसौधन अपहरण मामले में अब तक खाली हाथ है पुलिस, बेचैन परिजनों से अधिकारियों ने की मुलाकात
Rudhauli akhand kasaudhan news

-भारतीय बस्ती संवाददाता- बस्ती. रुधौली नगर पंचायत मे कपड़ा व्यवसायी के 13 वर्षीय पुत्र को बदमाशों द्वारा अपहरण करने की घटना को लेकर गोरखपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक आखिल कुमार ने पीड़ित के घर पहुंचकर अपहरण के मामले के बारे मे पूछताछ किया है. उन्होंने पीड़ित परिवार को जल्द खुलासे का आश्वासन दिया. फिलहाल अभी पुलिस को कोई सटीक सुराग नहीं मिल सका है और परिजन किसी अनहोनी को लेकर बेचैन है. 

गोरखपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार के साथ पुलिस महानिरीक्षक राजेश मोडक, जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने अखंड अपहरण काण्ड को लेकर पीड़ित अशोक कसौधन एवं उनकी पत्नी आरती कसौधन से मिलकर उनको आश्वासन दिया है. तथा पीडित परिवार से घटना से सम्बधित पूछताछ किए. अपर पुलिस महानिदेशक ने रुधौली थाने पर अखंड अपहरण कांड को लेकर मीटिंग कर आवश्यक निर्देश दिए है.

रुधौली कस्बे के कपड़ा व्यवसायी अशोक कसौधन के तेरह वर्षीय पुत्र अखंड उर्फ आंकित कसौधन तेइस अप्रैल की शाम चार बजे कस्बे के बैंक चौराहे के निकट प्याज लेने गया था. वहीं किसी ने बुलाकर बाइक पर बैठाया और लेकर चला गया. उसके बाद वह वापस नहीं आया. पांच बजे के लगभग उसके पिता के मोबाइल पर फोन आया की तुम्हारे बेटे का किडनैप हो गया है. तुम पचास लाख रुपया तैयार रखो. जिस पर पूरे परिवार मे हड़कम्प मच गया. अपहरण की खबर पुलिस को मिली. पुलिस छानबीन करती रही. लेकिन पुलिस पांच दिन होने के बाद भी अभी खाली हाथ है. अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नही लग पाया है.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर को मिली 20 इलेक्ट्रिक + 20 नई AC डीजल बसें, अब लखनऊ, वाराणसी और प्रयागराज रूट्स पर बेहतर सेवा

एडीजी के आने पर एसडीएम गुलाब चन्द्रा, सीओ अम्बिकाराम, हर्रैया थाने के प्रभारी निरीक्षक शैलेष कुमार सिंह, रुधौली थाने के प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्रा, एसपी के पीआरओ नरायण लाल श्रीवास्तव, एसआई राजेश दुबे, एसआई सन्तोष कुमार सिंह मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: Basti: टेट प्रकरण को लेकर शिक्षकों ने सांसद राम प्रसाद चौधरी को सौंपा ज्ञापन

वही विधायक राजेन्द्र चौधरी, आम आदमी पार्टी के जिला प्रभारी पुष्करादित्य सिह, नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद, बस्ती उद्योग व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष आनन्द राजपाल, सुनील गुप्ता, सुर्यप्रकाश शुक्ला, पूर्व प्रमुख विश्वनाथ जायसवाल, धर्मेन्द्र चौरासिया, आनन्द बहादुर सिंह, भूमिधर गुप्ता, सीवी तिवारी,अरविन्द कसौधन, शम्भू      कसौधन आदि ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी है.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti