रोटरी  क्लब ग्रेटर ने किया शिक्षकों को सम्मानित

रोटरी  क्लब ग्रेटर ने किया शिक्षकों को सम्मानित
basti education news

बस्ती. शिक्षक दिवस के अवसर पर रोटरी  क्लब बस्ती ग्रेटर द्वारा 2 शिक्षकों को सम्मानित किया गया. क्लब अध्यक्ष  रो. एल के पाण्डेय ने कहा कि शिक्षकों पर समृद्ध भारत के निर्माण का दायित्व है. कोरोना संकट काल में जिस प्रकार से शिक्षकों ने अपने दायित्व का निर्वहन किया है वह स्वागत योग्य है. चार्टर अध्यक्ष रोटेरियन किशन कुमार गोयल एवं  राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डा. सर्व पल्ली    राधाकृष्णन के जयन्ती अवसर पर शिक्षकों का सम्मान कर उनसे प्रेरणा लेना हम सबका दायित्व है.

रोटरी  क्लब बस्ती ग्रेटर  की ओर से राजा लक्ष्मणेश्वर सिंह सिटी इण्टरनेशनल स्कूल की      प्रधानाचार्य श्रीमती प्रीता खण्डेलवाल एवं सिटी कान्वेन्ट जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाचार्य  नवीन चन्द्र श्रीवास्तव  को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, रोटरी फोर वे टेस्ट और बूके, माला देकर सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में क्लब सचिव  मुनिरुदीन  अहमद, डा. वी. के. वर्मा,कविश अबरोल, टी.एस श्रीवास्तव, विमल तुलस्यान, कार्यक्रम संयोजक अच्युत अग्रवाल एडवोकेट, मुकेश खण्डेलवाल आदि शामिल रहे. 

यह भी पढ़ें: गायन में बस्ती की जागृति सिंह ने हासिल किया गोल्ड मेडल, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया सम्मानित

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti